बाबर-रिजवान से इस मामले में पीछे हैं रोहित और विराट, जानिए किसके नाम दर्ज सबसे ज्यादा रन - MOST RUNS IN INTERNATIONAL CRICKET
हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2020 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. रोहित-विराट भी लिस्ट में मौजूद हैं.
Published : Oct 29, 2024, 5:42 PM IST
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आपको अक्सर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. गेंदबाज आधुनिक क्रिकेट में बल्लेबाजों के सामने काफी बौने नजर आते हैं. टी20 क्रिकेट ने खेल को पिछले कुछ सालों में काफी तेज कर दिया है. टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाया है. तो आज हम आपको 2020 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
2020 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2020 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों की 157 पारियों में 16 शतक और 54 अर्धशतकों के साथ 7400 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 196 रहा है.
मोहम्मद रिजवान : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2020 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 164 पारियों में 5 शतक और 48 अर्धशतकों के साथ 6310 रन बनाए हैं. इनका उच्चतम स्कोर 171* रहा है.
जो रूट : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 2020 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 133 पारियों में 18 शतक और 25 अर्धशतकों के साथ 6061 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 262 रन रहा है.
विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2020 से इंटनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही वो 2020 के बाद से भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने 155 पारियों में 10 शतक और 40 अर्दशतकों के साथ 5685 रन बनाए हैं. विराट का हाईएस्ट स्कोर 186 रहा है.
रोहित शर्मा : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2020 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बने हुए हैं. इसके साथ ही वो 2020 से भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. हिटमैन ने 154 पारियों में 10 शतक और 35 अर्धशतकों के साथ 5620 रन बनाए हैं.