नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच इंडिया ने जीता था तो वहीं, दूसरे मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद एक ऐसे अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत है, जो टीम में जसप्रीत बुमराह का साथ देता हुआ नजर आए.
इस सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए नेशनल टीम में वापसी की चर्चाएं तेज हो गई है. इन चर्चाओं के बीच मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरा है. शमी ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से अपने विरोधियों को पस्त कर दिया है.
Relive 📽️
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024
Mohd. Shami's vital cameo of 32*(17) that propelled Bengal to 159/9 against Chandigarh 🔥🔥https://t.co/lC3BkTjzWu#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @MdShami11
बंगाल ने चंडीगढ़ को 3 रनों से हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को बंगाल और चंडीगढ़ के बीच खेला गया. इस मैच में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही बंगाल ने 3 रनों से मैच जीत लिया.
Bengal have set a target of 160 in front of Chandigarh 🎯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024
Mohd. Shami provides a crucial late surge with 32*(17)
Karan Lal top-scored with 33 (25)
Jagjit Singh Sandhu was the pick of the Chandigarh bowlers with 4/21#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/u42rkbUfTJ pic.twitter.com/gQ32b5V9LN
शमी ने खेली 32 रनों की तूफानी पारी
इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने बल्ले के साथ आतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान शमी का स्ट्राइक रेट 188.24 का रहा. भारतीय पेसर ने बल्ले के साथ प्वाइंट्स के ऊपर से कट शॉट खेल एक बेहतरीन छक्का मारा, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए. बल्ले के अलावा शमी ने गेंद से 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
I.C.Y.M.I
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024
Brilliant catch 🔥
Shakir Habib Gandhi pulled off a superb catch to dismiss Arslan Khan off Mohd. Shami 👌👌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/u42rkbUfTJ pic.twitter.com/NNG3utEyis
इसके साथ ही शमी ने अपने सभी फैंस को बता दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह ऑस्ट्रेलिया में गेंद के अलावा बल्ले से भी धमाल मचा सकते हैं.