नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी अपनी एंकल की सर्जरी के बाद से फिटनेस पाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बड़ी बात बोली हैं. शमी ने पुराने दिनों को याद करते हुए विराट की कप्तानी के बारे में बात की है.
शमी ने की विराट की कप्तानी की तारीफ
मोहम्मद शमी ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा, 'एक कप्तान के रूप में विराट कोहली ने हमें हमेशा आजादी दी. वो हमारा समर्थन करते हैं और हमें बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वो अक्सर रहते हैं कि, हमें अपनी रणनीति बनानी होगी और उन पर अमल करना होगा, इसके बाद अगर हमारी योजनाएं काम नहीं आईं तो हमने उनसे संपर्क करते थे'.
मोहम्मद शमी का बयान आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले आया है. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में बतौर सीनियर प्लेयर हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. विराट इन दिनों आईपीएल 2024 में बल्ले के साथ धमाल मचा रहे हैं. वो इस सीजन 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 708 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं.
शमी की मार्च में हुई थी सर्जरी
मोहम्मद शमी को अंतिम बार भारत के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था. शमी को एंकल में चोट लगी थी, जिसके बाद मार्च में उन्होंने सर्जरी कराई थी, इसके बाद वो वैशाखी के साथ चलते हुए नजर आए थे. हाल ही में शमी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो बिना किसी सहारे के चलते हुए नजर आ रहे थे. अब वो फिटनेस पाने की रहा पर लौट गए हैं. शमी अगर फिट होते तो वी टी20 विश्व कप 2024 की टीम का भी हिस्सा हो सकते थे.