मुजफ्फरपुर: राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में राज्यस्तरीय उमंग-2024 का आयोजन किया गया है. जहां प्रमंडल स्तरीय पर विजेता रही राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों और राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों की टीम अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता खेल रही है. इस दौरान मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT) की टीम ने अपना दबदबा बनाया है. बता दें कि यह प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी.
एमआईटी ने धाक जमा दी: मिली जानकारी के अनुसार, राज्यस्तरीय उमंग-2024 में एमआईटी की टीम ने तिरहुत प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी धाक जमा दी है. लॉन्ग जंप में एमआईटी की छात्रा राखी कुमारी ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. उसने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं, टेबल टेनिस में एमआईटी के समीर भारती सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. दोनों के बीच सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.
बैडमिंटन में मिली हार: इधर, कैरम में भी तनीशा कुमारी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. सोमवार को ही कैरम का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा बैडमिंटन में सुदर्शन कुमार ने बेहतरीन खेल का परिचय देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन, सेमीफाइनल मुकाबले में वह हार गए. उधर, चेस में अन्नु कुमारी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई हैं. बता दें कि इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण सोमवार को और पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण बुधवार को होगा.
72 रनों पर ऑल आउट: दूसरी ओर, क्रिकेट में पूर्णिया प्रमंडल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमआईटी टीम 72 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में पूर्णिया की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इधर, जेविलन थ्रो में एमआईटी के प्रह्लाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीत कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह जानकारी प्रो. ऋषभ शर्मा और प्रो. प्रियंका चोपड़ा ने दी है. वहीं, एमआईटी की टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर प्राचार्य डॉ. एमके झा, रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार, प्रो. मणिकांत समेत अन्य ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
एमआईटी ने इन इवेंट्स में लिया भाग: राज्यस्तरीय उमंग-2024 में एमआईटी की टीम ने क्रिकेट, बैडमिंटन सिंगल्स, टेबल टेनिस, जेवलिन, डिस्कस थ्रो, बैडमिंटन सिंगल्स गर्ल्स, रिले रेस 4x100 मीटर गर्ल्स, लॉन्ग जंप गर्ल्स, डिस्कस थ्रो गर्ल्स, चेस गर्ल्स, कैरम गर्ल्स प्रतियोगिता में भाग लिया है. प्रतियोगिता में एमआईटी से कुल 33 खिलाड़ी दमखम दिखाया है. सभी तिरहुत प्रमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े- राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 5 पदक, शेखपुरा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया बिहार का मान