ETV Bharat / sports

मेरठ में दमखम दिखाएंगे देश के अंडर-19 पहलवान, छोरियां भी अखाड़े में लगाएंगी जान - UNDER 19 WRESTLING COMPETITION

देश में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता अंडर-19 बालक बालिका वर्ग का आयोजन होने जा रहा है. मेरठ में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

68th National School Wrestling Under-19 Competition
मेरठ में दमखम दिखाएंगे देश के अंडर-19 पहलवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 22, 2024, 9:19 PM IST

नई दिल्ली : यूपी के मेरठ को इस बार बढ़ी अहम जिम्मेदारी मिली है. इस बार 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रुस्तम ए जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी और 27 अक्टूबर तक माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में आयोजित की जानी है.

इस बारे में मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. के मार्गदर्शन में अहम बैठक भी आयोजित हो चुकी है. अब बुधवार से 27 अक्टूबर तक मेरठ में स्कूली छात्रों के द्वारा दांव पेच दिखाए जाएंगे. डीएम दीपक मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे देश से अंडर 19 पहलवान यहां दमखम दिखाने वाले हैं.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से 23 टीमें प्रतिभाग करेंगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक टीम में 10 बालक एवं 10 बालिकाएं प्रतिभाग करने वाले हैं. हर एक राज्य से आने वाली प्रतिभागियों की टीम को अलग अलग होटल्स में ठहरने की व्यवस्था की गई है. प्रतिभागियों को होटल से प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने तथा वापस लाने ले जाने के लिए बसों का प्रबंध किया गया है.

कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. रुस्तम ए जमा दारा सिंह स्टेडियम में पर्याप्त इंतजाम भी बालक बालिका पहलवानों के लिए किये जा चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशोक कटारिया ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर एक एंबुलेंस उपकरणों व डॉक्टर की टीम के साथ मौजूद रहेगी. ताकि अगर कोई किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो तत्काल उपचार मिल सके.

फिलहाल यहां पूरी तैयारी हो चुकी है अब बस मुकाबले की तैयारी है. इसमें खास तौर से हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश, यूपी समेत अलग अलग राज्यों से 23 टीम आ रही हैं. विजेता खिलाडियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, वहीं अलग अलग वर्ग में द्वितीय औऱ तृतीय आने वाले खिलाडियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका, क्रिकेट-हॉकी समेत कईं खेल हटाए गए

नई दिल्ली : यूपी के मेरठ को इस बार बढ़ी अहम जिम्मेदारी मिली है. इस बार 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रुस्तम ए जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी और 27 अक्टूबर तक माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में आयोजित की जानी है.

इस बारे में मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. के मार्गदर्शन में अहम बैठक भी आयोजित हो चुकी है. अब बुधवार से 27 अक्टूबर तक मेरठ में स्कूली छात्रों के द्वारा दांव पेच दिखाए जाएंगे. डीएम दीपक मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे देश से अंडर 19 पहलवान यहां दमखम दिखाने वाले हैं.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से 23 टीमें प्रतिभाग करेंगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक टीम में 10 बालक एवं 10 बालिकाएं प्रतिभाग करने वाले हैं. हर एक राज्य से आने वाली प्रतिभागियों की टीम को अलग अलग होटल्स में ठहरने की व्यवस्था की गई है. प्रतिभागियों को होटल से प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने तथा वापस लाने ले जाने के लिए बसों का प्रबंध किया गया है.

कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. रुस्तम ए जमा दारा सिंह स्टेडियम में पर्याप्त इंतजाम भी बालक बालिका पहलवानों के लिए किये जा चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशोक कटारिया ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर एक एंबुलेंस उपकरणों व डॉक्टर की टीम के साथ मौजूद रहेगी. ताकि अगर कोई किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो तत्काल उपचार मिल सके.

फिलहाल यहां पूरी तैयारी हो चुकी है अब बस मुकाबले की तैयारी है. इसमें खास तौर से हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश, यूपी समेत अलग अलग राज्यों से 23 टीम आ रही हैं. विजेता खिलाडियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, वहीं अलग अलग वर्ग में द्वितीय औऱ तृतीय आने वाले खिलाडियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका, क्रिकेट-हॉकी समेत कईं खेल हटाए गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.