लखनऊ: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 का विजेता मेरठ मावेरिक्स बन गया है. कानपुर सुपरस्टार्स को शनिवार रात हुए फाइनल मैच में मेरठ मावेरिक्स ने 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेरठ की टीम ने यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
CHAMPIONS OF THE MAHA SANGRAM! @UPCACricket | @Meerutmavericks #MahaSangramKaMahaMuqabla! #CricketKaMahaSangram #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket #MeerutMavericksVSKanpurSuperstars pic.twitter.com/dz3O5SslUf
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 14, 2024
मेरठ ने कानपुर को हराकर जीता खिताब
जब 25 अगस्त को टूर्नामेंट शुरू हुआ था तब यह उम्मीद थी कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे मगर इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला फाइनल का ही हुआ. अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में शनिवार शाम खेले गए जबरदस्त मैच में कानपुर के 190 रन के जवाब में मेरठ ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. जिसके साथ ही वह सीजन2 का विजेता बना.
The moment of 𝒗𝒊𝒄𝒕𝒐𝒓𝒚!@UPCACricket | @Meerutmavericks
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 14, 2024
This was #MahaSangramKaMahaMuqabla! #CricketKaMahaSangram #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket #MeerutMavericksVSKanpurSuperstars pic.twitter.com/Wf05yw88v3
इस मैच के अंतिम ओवर में 8 रन की जरूरत थी. मोहसिन खान के इस ओवर में माधव कौशिक और उनके साथी बल्लेबाज ने अतीत रेनू क्रीज पर मौजूद थे. मेरठ ने इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मार कर मैच जीत लिया. मेरठ के सात्विक चिकारा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएं. उनको ऑरेंज कैप से नवाजा गया. जबकि मेरठ के ही जीशान अंसारी ने सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की.
A game worthy of a Final! Well played, Superstars!@UPCACricket | @KnpurSuperstars
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 14, 2024
This was #MahaSangramKaMahaMuqabla! #CricketKaMahaSangram #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket #MeerutMavericksVSKanpurSuperstars pic.twitter.com/LLumzPim4W
इस मैच में कानपुर की टीम ने 190 रन बनाए. जीत के लिए 191 रन बनाने के लिए मैदान में उतरी मेरठ की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही है पहली गेंद पर मोहसिन खान ने उनके सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद में सात्विक चिकारा और माधव कौशिक ने रनों की झड़ी लगाई और दोनों ने अपने-अपने 50 रन मारे. सात्विक चिकारा ने 31 गेंद में 62 रन का योगदान दिया. जबकि माधव कौशिक ने नॉट आउट रहते हुए 69 रन का योगदान दिया. जिसमें उन्होंने 43 गेंद का सामना किया. दो चौके और पांच छक्के लगाए.
इससे पहले इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के फाइनल में मेरठ के कप्तान माधव कौशिक ने टास जीतकर कानपुर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह और शोएब सिद्दीकी ने टीम को आतिशी शुरुआत दिलाते हुए 6.4 ओवर में 77 रन जोड़ डाले. शौर्य 23 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर जीशान अंसारी की गेंद पर रितुराज शर्मा को कैच दे बैठे. इसके बाद कप्तान समीर रिजवी ने शोएब सिद्दीकी के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. शोएब 35 रन बनाकर यश गर्ग की गेंद पर बोल्ड हुए.
इसके साथ ही दूसरे छोर पर समीर रिजवी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. वे 36 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर यश गर्ग का दूसरा शिकार बने. कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 190 रन बनाए. मेरठ से यश गर्ग ने 47 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.