दिल्ली कैपिटल्स के स्टार चाइनामैन गेंदबाज ने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई. कुलदीप के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
LSG vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, कुलदीप ने झटके 3 विकेट, फ्रेजर-मैकगर्क ने डेब्यू मैच में बनाई फिफ्टी - IPL 2024
Published : Apr 12, 2024, 6:55 PM IST
|Updated : Apr 13, 2024, 12:45 AM IST
00:34 April 13
LSG vs DC : कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
00:33 April 13
LSG vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में 6 विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे धाकड़ बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 55 रन की पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत ने भी 41 रन का योगदान दिया. वहीं, लखनऊ की ओर से स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम आखिरी स्थान से एक पायदान ऊपर 9वें नंबर पर पहुंच गई है.
22:59 April 12
LSG vs DC Live Updates : 16वें ओवर में दिल्ली को लगा चौथा झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को 41 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट कराया. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (150/4). दिल्ली को अब जीत के लिए 24 गेंद में 18 रन चाहिए.
22:48 April 12
LSG vs DC Live Updates : जेक फ्रेजर-मैकगर्क 55 रन बनाकर लौटे पवेलियन
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 55 रन के निजी स्कोर पर अरशद खान के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (145/3)
22:44 April 12
LSG vs DC Live Updates : जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने डेब्यू मैच में बनाई फिफ्टी
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 31 गेंद का सामना करते हुए मेडन अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में जेक अभी तक 5 छक्के और 2 चौके लगा चुके हैं.
22:29 April 12
LSG vs DC Live Updates : 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (75/2)
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (8) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए अब 60 गेंद में 93 रन चाहिए.
22:15 April 12
LSG vs DC Live Updates : पृथ्वी शॉ 32 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ को 32 रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (63/2)
22:07 April 12
LSG vs DC Live Updates : 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (62/1)
लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा दिए गए 168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (32) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (16) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए अब 84 गेंद पर 106 रन चाहिए.
21:58 April 12
LSG vs DC Live Updates : डेविड वार्नर 8 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर (8) को बोल्ड कर दिया. वॉर्नर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (30/1)
21:45 April 12
LSG vs DC Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली कैपिटल्स की पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अरशद खान ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (7/0)
21:24 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 35 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेली. बदोनी ने अरशद खान (20) के साथ 8वें विकेट के लिए 42 गेंद में 73 रन की साझेदारी की, जो आईपीएल के इतिहास में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इन दोनों की जुझारु पारी के बदौलत लखनऊ ने 167 रन बनाए हैं. लखनऊ के 7 विकेट 94 के स्कोर पर गिर गए थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. खलील अहमद को भी 2 सफलता हाथ लगी.
21:22 April 12
LSG vs DC Live Updates : आयुष बडोनी ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने 31 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक किया पूरा. इस पारी में आयुष अभी तक 4 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
20:27 April 12
LSG vs DC Live Updates : 10वें ओवर में कुलदीप ने राहुल को किया आउट
कुलदीप यादव घाटक गेंदबाजी कर रहे हैं. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 39 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर की समाप्ति तक लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं. दीपक हुडा (6) और आयुष बडोनी (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
20:14 April 12
LSG vs DC Live Updates : कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में झटके दो विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (8) को पवेलियन की राह दिखाई. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने निकोलस पूरन को गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (67/2)
20:06 April 12
LSG vs DC Live Updates : 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (57/2)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं, केएल राहुल (30) और मार्कस स्टोइनिस (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:04 April 12
LSG vs DC Live Updates : देवदत्त पडिक्कल 3 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. देवदत्त एक बार फिर से सस्ते में आउट होकर वापस लौट गए. 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (47/2)
19:46 April 12
LSG vs DC Live Updates : तीसरे ओवर में लखनऊ को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 19 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (28/1)
19:31 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज खलील अहमद ने फेंका. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (10/0)
19:07 April 12
LSG vs DC Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
इंपैक्ट प्लेयर्स :- झे रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे
19:07 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर्स :- कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी
19:00 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
18:39 April 12
LSG vs DC IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आज आईपीएल 2024 का 26वां मैच खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन में अभी तक का सफर शानदार रहा है और 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है और 5 में से 4 मैच गंवाकर अंक तालिका ने सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 ही मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीनों मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम महत्वपूर्ण 2 अंक लेने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी, हालांकि होम ग्राउन्ड पर लखनऊ को हराना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
00:34 April 13
LSG vs DC : कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार चाइनामैन गेंदबाज ने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई. कुलदीप के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
00:33 April 13
LSG vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में 6 विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे धाकड़ बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 55 रन की पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत ने भी 41 रन का योगदान दिया. वहीं, लखनऊ की ओर से स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम आखिरी स्थान से एक पायदान ऊपर 9वें नंबर पर पहुंच गई है.
22:59 April 12
LSG vs DC Live Updates : 16वें ओवर में दिल्ली को लगा चौथा झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को 41 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट कराया. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (150/4). दिल्ली को अब जीत के लिए 24 गेंद में 18 रन चाहिए.
22:48 April 12
LSG vs DC Live Updates : जेक फ्रेजर-मैकगर्क 55 रन बनाकर लौटे पवेलियन
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 55 रन के निजी स्कोर पर अरशद खान के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (145/3)
22:44 April 12
LSG vs DC Live Updates : जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने डेब्यू मैच में बनाई फिफ्टी
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 31 गेंद का सामना करते हुए मेडन अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में जेक अभी तक 5 छक्के और 2 चौके लगा चुके हैं.
22:29 April 12
LSG vs DC Live Updates : 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (75/2)
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (8) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए अब 60 गेंद में 93 रन चाहिए.
22:15 April 12
LSG vs DC Live Updates : पृथ्वी शॉ 32 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ को 32 रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (63/2)
22:07 April 12
LSG vs DC Live Updates : 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (62/1)
लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा दिए गए 168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (32) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (16) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए अब 84 गेंद पर 106 रन चाहिए.
21:58 April 12
LSG vs DC Live Updates : डेविड वार्नर 8 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर (8) को बोल्ड कर दिया. वॉर्नर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (30/1)
21:45 April 12
LSG vs DC Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली कैपिटल्स की पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अरशद खान ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (7/0)
21:24 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 35 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेली. बदोनी ने अरशद खान (20) के साथ 8वें विकेट के लिए 42 गेंद में 73 रन की साझेदारी की, जो आईपीएल के इतिहास में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इन दोनों की जुझारु पारी के बदौलत लखनऊ ने 167 रन बनाए हैं. लखनऊ के 7 विकेट 94 के स्कोर पर गिर गए थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. खलील अहमद को भी 2 सफलता हाथ लगी.
21:22 April 12
LSG vs DC Live Updates : आयुष बडोनी ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने 31 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक किया पूरा. इस पारी में आयुष अभी तक 4 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
20:27 April 12
LSG vs DC Live Updates : 10वें ओवर में कुलदीप ने राहुल को किया आउट
कुलदीप यादव घाटक गेंदबाजी कर रहे हैं. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 39 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर की समाप्ति तक लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं. दीपक हुडा (6) और आयुष बडोनी (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
20:14 April 12
LSG vs DC Live Updates : कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में झटके दो विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (8) को पवेलियन की राह दिखाई. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने निकोलस पूरन को गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (67/2)
20:06 April 12
LSG vs DC Live Updates : 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (57/2)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं, केएल राहुल (30) और मार्कस स्टोइनिस (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:04 April 12
LSG vs DC Live Updates : देवदत्त पडिक्कल 3 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. देवदत्त एक बार फिर से सस्ते में आउट होकर वापस लौट गए. 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (47/2)
19:46 April 12
LSG vs DC Live Updates : तीसरे ओवर में लखनऊ को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 19 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (28/1)
19:31 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज खलील अहमद ने फेंका. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (10/0)
19:07 April 12
LSG vs DC Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
इंपैक्ट प्लेयर्स :- झे रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे
19:07 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर्स :- कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी
19:00 April 12
LSG vs DC Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
18:39 April 12
LSG vs DC IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आज आईपीएल 2024 का 26वां मैच खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन में अभी तक का सफर शानदार रहा है और 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है और 5 में से 4 मैच गंवाकर अंक तालिका ने सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 ही मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीनों मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम महत्वपूर्ण 2 अंक लेने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी, हालांकि होम ग्राउन्ड पर लखनऊ को हराना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.