लखनऊ: तेज गेंदबाज मयंक यादव को पेट के निचले हिस्से में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. दिल्ली का 21 वर्षीय खिलाड़ी ग्रेड 1 टियर (साइड स्ट्रेन) के कारण इस आईपीएल से बाहर हो गया है. मयंक की फिटनेस स्थिति के बारे में पूछे जाने पर लैंगर ने कहा, हम प्रार्थना करेंगे कि वह प्ले-ऑफ में खेल सकें, लेकिन मैं भी ऐसा हो पाएगा या नहीं मैं उसके बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं. उनके लिए टूर्नामेंट के अंतिम चरण तक पहुंचना शायद मुश्किल होगा.
बता दें कि 155 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सभी को आश्चर्यचकित करने वाले मयंक ने 4 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 7 विकेट लिए हैं. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें से दो मैचों में वह अपने ओवरों का कोटा पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर हो गए. यह तेज गेंदबाज पहली बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ चोटिल हुआ और एक ओवर फेंकने के बाद साइड स्ट्रेन के कारण वह मैदान से बाहर चला गया.
उन्होंने 4 हफ्तों के आराम के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी की, लेकिन 3.1 ओवर डालने के बाद वह फिर से चोटिल हो गए, जिसके कारण लैंगर की साथी ब्रेट ली ने तीखी आलोचना की थी. लैंगर ने मीडिया को बताया कि मयंक को उसी क्षेत्र में चोट लगी है जहां वह पहले घायल हुए थे. उसका (मयंक) स्कैन हुआ था. जसप्रीत बुमराह ने भी इस बारे में बात की है कि तेज गेंदबाजों को चोटों से कैसे निपटना होगा. वो पहली चोट के बाद पूरी तरह से दर्द मुक्त था. इसलिए उसे दोबार मैदान पर उतारा गया लेकिन वो फिर से चोटिल हो गया.