नई दिल्ली: अगर कोई खिलाड़ी मैच में 12 ओवर से अधिक बल्लेबाजी करता है और क्रीज पर 101 मिनट बिताने के बावजूद खाता खोले बिना आउट हो जाता है, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बल्लेबाज की आलोचना की जाएगी. लेकिन अगर ये सब करने वाला खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर देश के लिए हीरो बन जाए तो हैरान होना लाजिमी है. यह घटना लगभग 25 वर्ष पूर्व हुई थी.
यह मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेरिल कलिनन ने 275 रनों की पारी खेली, लेकिन जेफ एलॉट ने मैच में निर्णायक पारी खेली और वह भी बिना एक भी रन बनाए. आइए जानते हैं आखिर उस मैच में क्या हुआ था.
कब हुआ था मैच
दरअसल यह मैच 1999 में 27 फरवरी से 3 मार्च के बीच खेला गया था. ऑकलैंड में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 621 रनों पर पहली पारी घोषित की. इसमें कलिनन ने सर्वाधिक नाबाद 275 रन बनाए, जबकि गैरी कर्स्टन ने भी 128 रनों का योगदान दिया. जोंटी रोड्स ने 63 रन बनाए जबकि शॉन पोलक ने भी 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस हैरिस ने दो विकेट लिए.
Slowest Test innings (50+ balls) 🏏
— ꜱᴘᴏʀᴛꜱ ꜱᴛᴀᴛꜱ ᴀɴᴀʟʏꜱᴛ 🇮🇳 (@_mkverma) July 29, 2023
Rns Bls SR Player
0 77 0.0 Geoff Allott 🇳🇿 1999
5 85 5.95 Mansoor Ali Khan 🇮🇳 1973
7 101 6.93 Geoff Miller 🏴 1979
6 77 7.79 Stuart Broad 🏴 2013
9 97 9.37 Rajesh Chauhan 🇮🇳 1994
(1/2) pic.twitter.com/An9KOG3PIb
बिना कोई रन बनाए 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रचा इतिहास
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पहली पारी 352 रन पर समाप्त हुई. मैट हॉर्न ने सर्वाधिक 93 और क्रिस हैरिस ने नाबाद 68 रन बनाए. लेकिन ये दोनों वो खिलाड़ी नहीं थे जो इतिहास में दर्ज हो गए, बल्कि 11वें नंबर पर आए वो करिश्माई बल्लेबाज जेफ एलॉट थे, जिन्होंने एक भी रन नहीं दिया. एलॉट ने क्रिस हैरिस के साथ 27.2 ओवर में 32 रनों की साझेदारी की थी. सभी रन हैरिस के बल्ले से निकले.
77 गेंद बाद एलॉट जैक्स कैलिस की गेंद पर पोलक को कैच देकर पवेलियन लौटे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर शून्य रन बनाने का उनका विश्व रिकॉर्ड आज भी उनके नाम कायम है. हालांकि, क्रीज पर 101 मिनट में शून्य रन का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन ने तोड़ा, जिन्होंने 103 मिनट में क्रीज पर शून्य रन बनाए थे.
🔸 First to take 20 or more wickets in a single edition of the Men's @cricketworldcup
— ICC (@ICC) December 23, 2020
🔸 Once batted 101 minutes without scoring, the longest duck in a Test innings. It proved to be invaluable in helping 🇳🇿 draw the Test
Happy birthday to New Zealand fast bowler Geoff Allott! pic.twitter.com/jWaS9gBwBq
हार से बचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड फॉलोऑन खेलकर पारी हारने से बचने की कोशिश कर रहा था. दूसरी पारी में मैट हॉर्न ने 60, रोजर टूगे ने 65 और नाथन एस्टल ने नाबाद 69 रन बनाकर टीम को हार से बचाया. लेकिन ड्रॉ में सबसे बड़ा योगदान जेफ एलॉट की 77 गेंदों में 101 मिनट तक क्रीज पर पारी खेली थी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड को फिर से आउट करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला. इस प्रदर्शन के बाद जेफ एलॉट के प्रदर्शन को न्यूजीलैंड में काफी सराहना मिली.