जोधपुर: बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में चल रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में गुरुवार को सदर्न सुपरस्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को 8 विकेट से हरा दिया. सदर्न सुपरस्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स के दिए 124 रन के लक्ष्य को 15वें ओवर में ही पार कर लिया. अब इस लीग के आगे के मैच सूरत में होंगे.
सदर्न सुपरस्टार्स की जीत में दूसरे विकेट की साझेदारी में कप्तान श्रीवत्स गोस्वामी और हेमिल्टन ने बड़ी भूमिका बनाई. गोस्वामी 48 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हेमिल्टन 41 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह आए पवन नेगी ने 19 रन बनाए. मार्टिन गुप्टिल ने 17 रन बनाए. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव करने के बाद, मोर्न वान वाइक और कप्तान शिखर धवन ने गुजरात ग्रेट्स के लिए पारी की शुरुआत की. लेकिन 4.4 ओवर में ही स्कोर 29/2 पर पहुंच गया जब मोर्न वान वाइक (9) और लेंडल सिमंस (8) के विकेट गिरे. शिखर धवन मैच के शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने 43 गेंदों में 38 रन बनाए. मोहम्मद कैफ ने 15 गेंदों में 10 रन जोड़े. असगर अफगान ने अंत में महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 17 गेंदों में 18 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 123/7 के स्कोर तक पहुंचाया.
पढ़ें: सदर्न सुपरस्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को दी शिकस्त, 26 रनों से हारी शिखर धवन 'ब्रिगेड' - LLC 2024
अंतिम मैच में दर्शक उमड़े, अब सूरत में होंगे मैच: जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीग के कुल 6 मैच आयोजित हुए हैं. पहले 3 मैचों में स्टेडियम में दर्शकों का टोटा रहा. चौथे और पांचवें मैच में लोग आने लगे. गुरुवार को यहां खेले गए अंतिम मैच में स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भर गया. बाहर लंबी कतारें भी नजर आई. इसके चलते कई लोगों को एंट्री और एग्जिट के लिए परेशानियां भी उठानी पड़ी. लीजेंड लीग के अगले 6 मैच अब सूरत में होंगे. पहला मैच शुक्रवार को कोणार्क सूर्या ओडिसा और मणिपाल टाइगर्स के बीच होगा.