नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी होगी. इस मेगा नीलामी से पहले सभी टीमों में बड़े-बड़े बदलाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी टीमें इसके लिए उधेड़बुन में जुट गई हैं. अब केकेआर बहुत बड़ा दांव चलकर मुंबई के एक स्टार को अपनी टीम में शामिल करने की योजना बना रही है.
शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स मुंबई के रोहित शर्मा को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करना चाहती है. एक पत्रकार की रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी के लिए ऑफर किया है. उन्होंने अपने यूटयूब चैनल में बात करते हुए बताया कि इसके लिए सूर्यकुमार यादव तैयार भी हैं. इसके अलावा 2024 में केकेआर को चैंपियंस बनाने वाले श्रेयस अय्यर की केकेआर से छुट्टी हो सकती है.
हालांकि, इस बात पर केकेआर की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. सूर्यकुमार यादव के मुंबई से जाने पर एक बार फिर फ्रेंचाइजी में उथल पुथल को दौरा शुरू हो सकता है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस ले हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था. इसके साथ ही उन्होंने पांड्या को कप्तान भी बनाया था.
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शानदार कैच पकड़ने के बाद सूर्या काफी चर्चा में हैं. सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान भी बना दिया गया है. इसके चलते सूर्या को हासिल करने की सभी टीमों में होड़ रहने वाली है. फिलहाल, सूर्या और श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं.