ETV Bharat / sports

आज ही के दिन 2021 में केएल राहुल ने खेली थी ऐतिहासिक पारी, लॉर्ड्स में लगाया था शानदार शतक - KL Rahul on this Day

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 12, 2024, 6:21 PM IST

KL Rahul On this Day : केएल राहुल आज ही के दिन 2021 में लॉर्ड्स में शतक लगाकर भारत को शानदार मैच जिताया था. उनके इस शतक ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनी थी. पढ़ें पूरी खबर...

kl rahul
केएल राहुल (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : क्रिकेट काशी के नाम से मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. अगर कोई भी क्रिकेटर इस मैदान पर शतक लगाता है या ज्यादा विकेट लेता है तो उसका नाम मैदान के रिकॉर्ड में जुड़ जाता है. इसलिए गेंदबाज और बल्लेबाज इस मैदान पर रिकॉर्ड लिखने का प्रयास करते हैं.

अभी तक सिर्फ दस भारतीय खिलाड़ी ही लॉर्ड्स में शतक लगाने में सफल हुए हैं. जिसमें कर्नाटक के केएल राहुल भी इनमें से एक हैं. पिछले तीन साल पहले आज ही के दिन यानी 12 अगस्त 2021 को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर केएल राहुल ने कई रिकॉर्ड लिखे थे. उन्होंने टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी.

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने आज लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला. इस मैच में राहुल ने शानदार पारी खेली और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर कई रिकॉर्ड लिखे. राहुल (129) ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड जोड़ा.

कई शतकों का रिकॉर्ड
ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की गई. राहुल ने एशिया के बाहर हुए क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. काशी लॉर्ड्स मैदान पर भारत के लिए बतौर ओपनर शतक लगाने वाले राहुल तीसरे खिलाड़ी बन गए.

150 रन से जीता था मैच
इससे पहले 1952 में वीनू मांकड़ और 1990 में रवि शास्त्री ने इस मैदान पर शतक लगाए थे. इसके बाद राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा 129 रन बनाकर वह लॉर्ड्स में चौथे सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले वीनू मांकड़ (184 रन), दिलीप (157), सौरव गांगुली (131 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इस मैच में 150 रन से जीत दर्ज की और रिकॉर्ड बनाया.

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने दिखाई दरियादिली, नेपाल क्रिकेट टीम को दिया ये बड़ा तोहफा

नई दिल्ली : क्रिकेट काशी के नाम से मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. अगर कोई भी क्रिकेटर इस मैदान पर शतक लगाता है या ज्यादा विकेट लेता है तो उसका नाम मैदान के रिकॉर्ड में जुड़ जाता है. इसलिए गेंदबाज और बल्लेबाज इस मैदान पर रिकॉर्ड लिखने का प्रयास करते हैं.

अभी तक सिर्फ दस भारतीय खिलाड़ी ही लॉर्ड्स में शतक लगाने में सफल हुए हैं. जिसमें कर्नाटक के केएल राहुल भी इनमें से एक हैं. पिछले तीन साल पहले आज ही के दिन यानी 12 अगस्त 2021 को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर केएल राहुल ने कई रिकॉर्ड लिखे थे. उन्होंने टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी.

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने आज लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला. इस मैच में राहुल ने शानदार पारी खेली और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर कई रिकॉर्ड लिखे. राहुल (129) ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड जोड़ा.

कई शतकों का रिकॉर्ड
ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की गई. राहुल ने एशिया के बाहर हुए क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. काशी लॉर्ड्स मैदान पर भारत के लिए बतौर ओपनर शतक लगाने वाले राहुल तीसरे खिलाड़ी बन गए.

150 रन से जीता था मैच
इससे पहले 1952 में वीनू मांकड़ और 1990 में रवि शास्त्री ने इस मैदान पर शतक लगाए थे. इसके बाद राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा 129 रन बनाकर वह लॉर्ड्स में चौथे सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले वीनू मांकड़ (184 रन), दिलीप (157), सौरव गांगुली (131 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इस मैच में 150 रन से जीत दर्ज की और रिकॉर्ड बनाया.

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने दिखाई दरियादिली, नेपाल क्रिकेट टीम को दिया ये बड़ा तोहफा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.