ETV Bharat / sports

KKR vs LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा, सॉल्ट ने खेली 89 रनों की तूफानी पारी - IPL 2024 - IPL 2024

KKR vs LSG IPL 2024 LIVE
KKR vs LSG IPL 2024 LIVE
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 7:36 PM IST

19:01 April 14

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

कोलकाता: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. कोलकाता की टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.

इस मैच में केकेआर के लिए फिलिप सॉल्ट ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों के साथ 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उनके अलवा केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 38 गेंदो में 6 चौकों के साथ 38 रनों की नाबाद पारी खेली. लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 2 विकेट हासिल किए.

लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. पूरन ने 32 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद के साथ 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 39 और आयुष बडोनी ने 29 रन बनाए. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए.

18:58 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने एलएसजी को चटाई धूल

केकेआर की टीम ने लखनऊ से मिले 162 रनों के टारगेट को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 2 विकेट के नुकसान पर 162 बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

18:43 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने 15 ओवर में बनाए 155 रन

केकेआर की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. फिलिप सॉल्ट (84) और श्रेयस अय्यर (38) रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से केकेआर को जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 6 रनों की जरूरत है.

18:30 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने 10 ओवर में पूरे किए 100 रन

केकेआर ने 10वें ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 100 पूरे कर लिया. इस समय फिलिफ सॉल्ट 52 रन और श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:28 April 14

KKR vs LSG Live Updates: फिलिप सॉल्ट ने लगाया अर्धशतक

केकेआर के लिए फिलिप सॉल्ट ने तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 26 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 10वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसेक साथ ही वो श्रेयस अय्यर के साथ 50 रनों की साझेदारी भी कर चुके हैं.

18:06 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ का रहा पावर प्ले पर दबदबा

केकेआर लखनऊ से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 58 रन बना चुकी हैं. केकेआर ने सुनील नारायण (6) और अंगकृष रघुवंशी (7) के रूप में 2 विकेट गंवा दिए हैं. इस पावर प्ले में केकेआर ने 2 विकेट हासिल कर अपना दबदबा बना लिया है. अगर केकेआर यहां तेजी से रन नहीं बनाती तो वो मैच में पिछड़ जाएगी.

18:04 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने छठे ओवर में बनाए 9 रन

पावर प्ले के इस अंतिम ओवर में शुरुआती 2 गेंदों में फिलिप सॉल्ट ने 2 चौके लगाए. इस ओवर में केकेआर ने 9 रन बनाए.

18:00 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने 5वें ओर में बनाए 6 रन

पांचवें ओवर में केकेआर के लिए फिलिप सॉल्ट और श्रेयस अय्यर 5 रन ही बना पाए.

17:57 April 14

KKR vs LSG Live Updates: चौथे ओवर में बने 2 रन

केकेआर ने चौथे ओवर में 2 रन बनाए और एक विकेट गंवाया.

17:53 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर को लगा दूसरा झटका

केकेआर को अंगकृष रघुवंशी (7) के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहसिन खान को अपना दूसरा शिकार बनाया. केकेआर का स्कोर (42/2)

17:49 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने तीसरे ओवर में बनाए 14 रन

लखनऊ की ओस केकेआर की पारी का तीसरा ओवर क्रुणाल पांड्या ने डाला. इस ओवर की शुरुआत की 3 गेंदों पर फिलिप सॉल्ट ने लगातार 3 चौके लगाए. चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया. अंगकृष रघुवंशी ने पांचवी गेंद को डॉट खेला. छठी गेंद पर सिंगल लिया और इस ओवर में 14 रन आए.

17:44 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर को लगा पहला झटका

सुनील नारायण (6) के रूप में कोलकाता को पहला झटका लगा है. मोहसिन खान ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया.

17:43 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने दूसरे ओवर में बनाए 6 रन

केकेआर ने मोहसिन खान के दूसरे ओवर में सिर्फ 6 रन बनाए और 1 विकेट बी आया.

17:34 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर की पारी की हुई शुरुआत, पहले ओवर में बने 22 रन

लखनऊ से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के लिए फिलिफ सॉल्ट और सुनील नारायण पारी की शुरुआत करने के लिए आए. लखनऊ की ओर से अपना डेब्यू कर रहे वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ ने पहला ओवर डाला. उन्होंने इस ओरव एक नो बॉल डाली जिसके चलते केकेआर के बल्लेबाजों को फ्री हिट मिली, इसके बाद उन्होंने 3 वाइड गेंद डालीं और एक पर वाइ के 4 रन दिए. इसके बाद सॉल्ट ने फ्री हिट पर छक्का लगा दिया. इस ओवर में उन्होंने 22 रन लुटा दिए.

17:19 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 161 रन

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. इस मैच में एलएसजी के लिए निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद के साथ 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक (10), दीपक हुड्डा (8), केएल राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (10) आयुष बडोनी (29), क्रुणाल पांड्या (7) और अरशद खान (5) रन बना पाए. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मिशेल स्टार्क ने हासिल कीं. इसके अलावा वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती अब तक 1-1 विकेट अपने नाम किया. अब इस मैच को जीतने के लिए कोलकाता नाइट राडर्स को 20 ओवर में 160 रन बनाने होंगे.

17:17 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को अंतिम बॉल पर लगा सांतवां झटका

एलएसजी को 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिशेल स्टार्क ने अरशद खान को 5 रन पर आउट कर सांतवां झटका दिया. इस ओवर में लखनऊ ने 6 रन बनाए और केकेआर ने 2 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं.

17:12 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा छठा झटका

निकोलस पूरन के रूप में लखनऊ को छठा झटका लगा. वो 20वें ओवर की पहली गेंद पर 45 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का दूसरा शिकार बने.

17:04 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 19वें ओवर में बनाए 11 रन

हार्षित राणा के इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही. निकोलस पूरन ने इस ओवर की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर चौका लगाया. ओवर की चौथी और पांचवी गेंद भी हर्षित राणा ने डॉट डाली. अंतिम गेंद पर एक सिंगल आया. इस ओवर में 11 रन आए.

17:01 April 14

KKR vs LSG Live Updates: पूरन ने 18वें ओवर में लगाए 2 छ्क्के

निकोलस पूरन ने केकेआर के लिए 18वां ओवर डाल रहे वैभव अरोड़ा की जमकर पिटाई की. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से और तीसरी गेंद पर फाइनलेग की ओर छक्का जड़ दिया. इस ओवर में लखनऊ ने 18 रन बनाए. ये इस मैच का रनों के लिहाज से सबसे बड़ा ओर रहा.

16:55 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 17वें ओवर में बनाए 8 रन

लखनऊ की पारी का 17वां ओवर हार्षित राणा डालने के लिए आए. इस ओवर में पूरन ने उनकी तीसरी गेंद पर मिडविकेट के उपर से एक बेहतरीन छक्का लगाया. इसके साथ ही एलएसजी ने इस ओवर में कुल 8 रन बनाए.

16:42 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा पांचवा झटका

लखनऊ को आयुष बडोनी के रूप में पांचवा झटका लगा. बडोनी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें सुनील नारायण ने आउट किया.

16:36 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 14वें ओवर में पूरे किए 100 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

16:34 April 14

KKR vs LSG Live Updates: स्टोइनिस को वरूण ने किया चलता

12वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस वरूण चक्रवर्ती का शिकार बने. उन्होंने 10 रन बनाए.

16:33 April 14

KKR vs LSG Live Updates: राहुल लौटे पवेलियन

कप्तान केएल राहुल 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल का शिकार बने. वो 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

16:14 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 9वें ओवर में आए 4 रन

केएल राहुल और आयुष बड़ोनी 9वें ओवर में भी बड़े शॉट नहीं खेल पाए. इस ओवर में सुनील नारायण ने सिर्फ 4 रन दिए.

16:10 April 14

KKR vs LSG Live Updates: 8वें ओवर में आए 6 रन

हर्षित राणा ने लखनऊ की पारी का 8वां ओवर डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 6 रन दिए.

16:09 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 7वें ओवर में पूरे किए 50 रन

लखनऊ की टीम ने सुनील नारायण के सातवें ओवर में 5 रन बनाकर अपने 50 रन पूरे किए. स्कोर (54/2)

16:02 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर का रहा पावर प्ले पर दबदबा

केकेआर ने टॉस जीतकर एलएसजी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना चुकी है. लखनऊ की टीम को पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. वो 10 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने. इसके बाद दीपक हुड्डा (8) मिशेल स्टार्क के रूप में पवेलियन लौट गए. इस समय केएल राहुल (23) और आयुष बडोनी (5) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

अब तक के खेल में लखनऊ पर कोलकाता की टीम भारी नजर आई है. केकेआर ने पावर प्ले में 2 विकेट हासिल किए और लखनऊ के बल्लेबाजों को पूरी तरह से हाथ खोलने का मौका भी नहीं दिया. इसके साथ ही इस पावर प्ले पर केकेआर की टीम का दबदबा रहा.

16:01 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने छठे ओवर में बनाए 10 रन

लखनऊ की पारी का छठा ओवर हर्षित राणा ने डाला. एलएसजी के लिए केएल राहुल और आयुष बडोनी मिलकर इस ओवर में सिर्फ 10 रन ही बना पाए. इस ओवर में 2 चौके बडोनी और राहुल के बल्ले से आए.

15:56 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा दूसरा झटाक

मिशेल स्टार्क ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा (8) को चलता कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया.

15:55 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने पांचवे ओवर में बनाए 5 रन

लखनऊ की पारी का पांचवा ओवर मिशेल स्टार्क ने डाला. उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया.

15:49 April 14

KKR vs LSG Live Updates: एलएसजी ने चौथे ओवर में बनाए 6 रन

केकेआर की ओर से लखनऊ की पारी का चौथा ओवर वैभव अरोड़ा ने डाला. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. इस ओवर में दीपक हुड्डा ने 1 चौके लगाए.

15:45 April 14

KKR vs LSG Live Updates: तीसरे ओवर में आए 5 रन

लखनऊ की पारी का तीसरा ओवर मिशेल स्टार्क ने डाला. इस ओवर में उनके सामने राहुल और दीपक हुड्डा सिर्फ 5 रन ही बना पाए. इस समय राहुल (12) और दीपक हुड्डा (3) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्कोर तीन ओवर में बाद 1 विकेट पर 28 रन हो गया है.

15:41 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा पहला झटका

क्विंटन डीकॉक के रूप में लखनऊ की टीम को पहला झटका लगा. उन्हें वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर सुनील नारायण के हाथों कैच आउट कराया.

15:35 April 14

KKR vs LSG Live Updates: एलएसजी ने दूसरे ओवर में बनाए 120 रन

इस ओवर की शुरुआत वैभव अरोड़ा ने वाइट बॉल से की. इसके बाद उन्होंने नो बॉल डाली और राहुल को फ्री हिट खेलने का मौका मिला. राहुल फ्री हिट पर कुछ नहीं कर पाए और वैभव ने गेंद डॉट निकाली. इसकी अगली गेंद पर राहुल ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद राहुल ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. डीकॉक चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए. पांचवी गेंद पर लखनऊ को पहला झटका लगा और डॉकॉक आउट हो गए. इस ओवर में 10 रन और 1 विकेट आया.

15:28 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में बने 10 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहला ओवर मिशेल स्टार्क ने डाला. इस ओवर में उन्होंने 12 रन दिए. डी कॉक ने स्टार्क की पहली 2 गेंदों पर चौके लगाए. इसके बाद स्टार्क ने 3 गेंदें लगातार डॉट डाली और अंतिम गेंद पर 2 रन आए.

15:03 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमर जोसेफ, मोहसिन खान.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अरशद खान, प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के गौतम.

15:03 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह

15:00 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने जीता टॉस, लखनऊ करेगी पहले बल्लेबाज

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में केकेआर ने अपनी प्लेइंग 11 में 1 बदलवा किया है जबकि, एलएसजीक की टीम में 3 बदलाव हुए हैं.

लखनऊ ने देवदत्त पडिक्कल और नवीन-उल-हक को बाहर कर शमर जोसेफ, दीपक हुडा और मोहसिन खान टीम में शामिल किया है. वहीं कोलकाता ने रिंकू सिंह को बाहर कर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. लेकिन रिंकू सिंह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शायद बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के लिए नजर आ सकते हैं.

14:34 April 14

KKR vs LSG Live Updates: बदली हुई जर्सी में नजर आएगी लखनऊ की टीम

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ग्रीन और मैरून कलर की जर्सी में नजर आने वाली है. वो फुलबॉल टीम मोहन बगाल का जर्सी को इस मैच में पहनकर खेलती हुई नजर आएगी.

14:22 April 14

KKR vs LSG IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

कोलकाता: आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का मुकाबला होने वाला है. इस मैच में केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी तो वहीं, केएल राहुल एलएसजी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीनों मैच में लखनऊ ने जीता हासिल की है. कोलकाता की टीम एक भी मैच लखनऊ से जीत नहीं पाई है.

अब अपने घर में उसके पास जीत हासिल करने का मौका होगा. केकेआर की टीम 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के बाद 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर तो वहीं लखनऊ की टीम 3 जीत और 1 हार के बाद 6 अंकों की मदद से अंक तालिका में चौथे नंबर हैं.

19:01 April 14

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

कोलकाता: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. कोलकाता की टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.

इस मैच में केकेआर के लिए फिलिप सॉल्ट ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों के साथ 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उनके अलवा केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 38 गेंदो में 6 चौकों के साथ 38 रनों की नाबाद पारी खेली. लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 2 विकेट हासिल किए.

लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. पूरन ने 32 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद के साथ 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 39 और आयुष बडोनी ने 29 रन बनाए. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए.

18:58 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने एलएसजी को चटाई धूल

केकेआर की टीम ने लखनऊ से मिले 162 रनों के टारगेट को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 2 विकेट के नुकसान पर 162 बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

18:43 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने 15 ओवर में बनाए 155 रन

केकेआर की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. फिलिप सॉल्ट (84) और श्रेयस अय्यर (38) रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से केकेआर को जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 6 रनों की जरूरत है.

18:30 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने 10 ओवर में पूरे किए 100 रन

केकेआर ने 10वें ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 100 पूरे कर लिया. इस समय फिलिफ सॉल्ट 52 रन और श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:28 April 14

KKR vs LSG Live Updates: फिलिप सॉल्ट ने लगाया अर्धशतक

केकेआर के लिए फिलिप सॉल्ट ने तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 26 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 10वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसेक साथ ही वो श्रेयस अय्यर के साथ 50 रनों की साझेदारी भी कर चुके हैं.

18:06 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ का रहा पावर प्ले पर दबदबा

केकेआर लखनऊ से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 58 रन बना चुकी हैं. केकेआर ने सुनील नारायण (6) और अंगकृष रघुवंशी (7) के रूप में 2 विकेट गंवा दिए हैं. इस पावर प्ले में केकेआर ने 2 विकेट हासिल कर अपना दबदबा बना लिया है. अगर केकेआर यहां तेजी से रन नहीं बनाती तो वो मैच में पिछड़ जाएगी.

18:04 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने छठे ओवर में बनाए 9 रन

पावर प्ले के इस अंतिम ओवर में शुरुआती 2 गेंदों में फिलिप सॉल्ट ने 2 चौके लगाए. इस ओवर में केकेआर ने 9 रन बनाए.

18:00 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर ने 5वें ओर में बनाए 6 रन

पांचवें ओवर में केकेआर के लिए फिलिप सॉल्ट और श्रेयस अय्यर 5 रन ही बना पाए.

17:57 April 14

KKR vs LSG Live Updates: चौथे ओवर में बने 2 रन

केकेआर ने चौथे ओवर में 2 रन बनाए और एक विकेट गंवाया.

17:53 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर को लगा दूसरा झटका

केकेआर को अंगकृष रघुवंशी (7) के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहसिन खान को अपना दूसरा शिकार बनाया. केकेआर का स्कोर (42/2)

17:49 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने तीसरे ओवर में बनाए 14 रन

लखनऊ की ओस केकेआर की पारी का तीसरा ओवर क्रुणाल पांड्या ने डाला. इस ओवर की शुरुआत की 3 गेंदों पर फिलिप सॉल्ट ने लगातार 3 चौके लगाए. चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया. अंगकृष रघुवंशी ने पांचवी गेंद को डॉट खेला. छठी गेंद पर सिंगल लिया और इस ओवर में 14 रन आए.

17:44 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर को लगा पहला झटका

सुनील नारायण (6) के रूप में कोलकाता को पहला झटका लगा है. मोहसिन खान ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया.

17:43 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने दूसरे ओवर में बनाए 6 रन

केकेआर ने मोहसिन खान के दूसरे ओवर में सिर्फ 6 रन बनाए और 1 विकेट बी आया.

17:34 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर की पारी की हुई शुरुआत, पहले ओवर में बने 22 रन

लखनऊ से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के लिए फिलिफ सॉल्ट और सुनील नारायण पारी की शुरुआत करने के लिए आए. लखनऊ की ओर से अपना डेब्यू कर रहे वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ ने पहला ओवर डाला. उन्होंने इस ओरव एक नो बॉल डाली जिसके चलते केकेआर के बल्लेबाजों को फ्री हिट मिली, इसके बाद उन्होंने 3 वाइड गेंद डालीं और एक पर वाइ के 4 रन दिए. इसके बाद सॉल्ट ने फ्री हिट पर छक्का लगा दिया. इस ओवर में उन्होंने 22 रन लुटा दिए.

17:19 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 161 रन

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. इस मैच में एलएसजी के लिए निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद के साथ 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक (10), दीपक हुड्डा (8), केएल राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (10) आयुष बडोनी (29), क्रुणाल पांड्या (7) और अरशद खान (5) रन बना पाए. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मिशेल स्टार्क ने हासिल कीं. इसके अलावा वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती अब तक 1-1 विकेट अपने नाम किया. अब इस मैच को जीतने के लिए कोलकाता नाइट राडर्स को 20 ओवर में 160 रन बनाने होंगे.

17:17 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को अंतिम बॉल पर लगा सांतवां झटका

एलएसजी को 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिशेल स्टार्क ने अरशद खान को 5 रन पर आउट कर सांतवां झटका दिया. इस ओवर में लखनऊ ने 6 रन बनाए और केकेआर ने 2 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं.

17:12 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा छठा झटका

निकोलस पूरन के रूप में लखनऊ को छठा झटका लगा. वो 20वें ओवर की पहली गेंद पर 45 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का दूसरा शिकार बने.

17:04 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 19वें ओवर में बनाए 11 रन

हार्षित राणा के इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही. निकोलस पूरन ने इस ओवर की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर चौका लगाया. ओवर की चौथी और पांचवी गेंद भी हर्षित राणा ने डॉट डाली. अंतिम गेंद पर एक सिंगल आया. इस ओवर में 11 रन आए.

17:01 April 14

KKR vs LSG Live Updates: पूरन ने 18वें ओवर में लगाए 2 छ्क्के

निकोलस पूरन ने केकेआर के लिए 18वां ओवर डाल रहे वैभव अरोड़ा की जमकर पिटाई की. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से और तीसरी गेंद पर फाइनलेग की ओर छक्का जड़ दिया. इस ओवर में लखनऊ ने 18 रन बनाए. ये इस मैच का रनों के लिहाज से सबसे बड़ा ओर रहा.

16:55 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 17वें ओवर में बनाए 8 रन

लखनऊ की पारी का 17वां ओवर हार्षित राणा डालने के लिए आए. इस ओवर में पूरन ने उनकी तीसरी गेंद पर मिडविकेट के उपर से एक बेहतरीन छक्का लगाया. इसके साथ ही एलएसजी ने इस ओवर में कुल 8 रन बनाए.

16:42 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा पांचवा झटका

लखनऊ को आयुष बडोनी के रूप में पांचवा झटका लगा. बडोनी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें सुनील नारायण ने आउट किया.

16:36 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 14वें ओवर में पूरे किए 100 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

16:34 April 14

KKR vs LSG Live Updates: स्टोइनिस को वरूण ने किया चलता

12वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस वरूण चक्रवर्ती का शिकार बने. उन्होंने 10 रन बनाए.

16:33 April 14

KKR vs LSG Live Updates: राहुल लौटे पवेलियन

कप्तान केएल राहुल 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल का शिकार बने. वो 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

16:14 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 9वें ओवर में आए 4 रन

केएल राहुल और आयुष बड़ोनी 9वें ओवर में भी बड़े शॉट नहीं खेल पाए. इस ओवर में सुनील नारायण ने सिर्फ 4 रन दिए.

16:10 April 14

KKR vs LSG Live Updates: 8वें ओवर में आए 6 रन

हर्षित राणा ने लखनऊ की पारी का 8वां ओवर डाला. इस ओवर में उन्होंने केवल 6 रन दिए.

16:09 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने 7वें ओवर में पूरे किए 50 रन

लखनऊ की टीम ने सुनील नारायण के सातवें ओवर में 5 रन बनाकर अपने 50 रन पूरे किए. स्कोर (54/2)

16:02 April 14

KKR vs LSG Live Updates: केकेआर का रहा पावर प्ले पर दबदबा

केकेआर ने टॉस जीतकर एलएसजी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना चुकी है. लखनऊ की टीम को पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. वो 10 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने. इसके बाद दीपक हुड्डा (8) मिशेल स्टार्क के रूप में पवेलियन लौट गए. इस समय केएल राहुल (23) और आयुष बडोनी (5) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

अब तक के खेल में लखनऊ पर कोलकाता की टीम भारी नजर आई है. केकेआर ने पावर प्ले में 2 विकेट हासिल किए और लखनऊ के बल्लेबाजों को पूरी तरह से हाथ खोलने का मौका भी नहीं दिया. इसके साथ ही इस पावर प्ले पर केकेआर की टीम का दबदबा रहा.

16:01 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने छठे ओवर में बनाए 10 रन

लखनऊ की पारी का छठा ओवर हर्षित राणा ने डाला. एलएसजी के लिए केएल राहुल और आयुष बडोनी मिलकर इस ओवर में सिर्फ 10 रन ही बना पाए. इस ओवर में 2 चौके बडोनी और राहुल के बल्ले से आए.

15:56 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा दूसरा झटाक

मिशेल स्टार्क ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा (8) को चलता कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया.

15:55 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ ने पांचवे ओवर में बनाए 5 रन

लखनऊ की पारी का पांचवा ओवर मिशेल स्टार्क ने डाला. उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया.

15:49 April 14

KKR vs LSG Live Updates: एलएसजी ने चौथे ओवर में बनाए 6 रन

केकेआर की ओर से लखनऊ की पारी का चौथा ओवर वैभव अरोड़ा ने डाला. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. इस ओवर में दीपक हुड्डा ने 1 चौके लगाए.

15:45 April 14

KKR vs LSG Live Updates: तीसरे ओवर में आए 5 रन

लखनऊ की पारी का तीसरा ओवर मिशेल स्टार्क ने डाला. इस ओवर में उनके सामने राहुल और दीपक हुड्डा सिर्फ 5 रन ही बना पाए. इस समय राहुल (12) और दीपक हुड्डा (3) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्कोर तीन ओवर में बाद 1 विकेट पर 28 रन हो गया है.

15:41 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ को लगा पहला झटका

क्विंटन डीकॉक के रूप में लखनऊ की टीम को पहला झटका लगा. उन्हें वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर सुनील नारायण के हाथों कैच आउट कराया.

15:35 April 14

KKR vs LSG Live Updates: एलएसजी ने दूसरे ओवर में बनाए 120 रन

इस ओवर की शुरुआत वैभव अरोड़ा ने वाइट बॉल से की. इसके बाद उन्होंने नो बॉल डाली और राहुल को फ्री हिट खेलने का मौका मिला. राहुल फ्री हिट पर कुछ नहीं कर पाए और वैभव ने गेंद डॉट निकाली. इसकी अगली गेंद पर राहुल ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद राहुल ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. डीकॉक चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए. पांचवी गेंद पर लखनऊ को पहला झटका लगा और डॉकॉक आउट हो गए. इस ओवर में 10 रन और 1 विकेट आया.

15:28 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में बने 10 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहला ओवर मिशेल स्टार्क ने डाला. इस ओवर में उन्होंने 12 रन दिए. डी कॉक ने स्टार्क की पहली 2 गेंदों पर चौके लगाए. इसके बाद स्टार्क ने 3 गेंदें लगातार डॉट डाली और अंतिम गेंद पर 2 रन आए.

15:03 April 14

KKR vs LSG Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमर जोसेफ, मोहसिन खान.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - अरशद खान, प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के गौतम.

15:03 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर्स - सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह

15:00 April 14

KKR vs LSG Live Updates: कोलकाता ने जीता टॉस, लखनऊ करेगी पहले बल्लेबाज

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में केकेआर ने अपनी प्लेइंग 11 में 1 बदलवा किया है जबकि, एलएसजीक की टीम में 3 बदलाव हुए हैं.

लखनऊ ने देवदत्त पडिक्कल और नवीन-उल-हक को बाहर कर शमर जोसेफ, दीपक हुडा और मोहसिन खान टीम में शामिल किया है. वहीं कोलकाता ने रिंकू सिंह को बाहर कर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. लेकिन रिंकू सिंह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शायद बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के लिए नजर आ सकते हैं.

14:34 April 14

KKR vs LSG Live Updates: बदली हुई जर्सी में नजर आएगी लखनऊ की टीम

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ग्रीन और मैरून कलर की जर्सी में नजर आने वाली है. वो फुलबॉल टीम मोहन बगाल का जर्सी को इस मैच में पहनकर खेलती हुई नजर आएगी.

14:22 April 14

KKR vs LSG IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

कोलकाता: आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का मुकाबला होने वाला है. इस मैच में केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी तो वहीं, केएल राहुल एलएसजी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीनों मैच में लखनऊ ने जीता हासिल की है. कोलकाता की टीम एक भी मैच लखनऊ से जीत नहीं पाई है.

अब अपने घर में उसके पास जीत हासिल करने का मौका होगा. केकेआर की टीम 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के बाद 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर तो वहीं लखनऊ की टीम 3 जीत और 1 हार के बाद 6 अंकों की मदद से अंक तालिका में चौथे नंबर हैं.

Last Updated : Apr 14, 2024, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.