कोलकाता: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. कोलकाता की टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
इस मैच में केकेआर के लिए फिलिप सॉल्ट ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों के साथ 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उनके अलवा केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 38 गेंदो में 6 चौकों के साथ 38 रनों की नाबाद पारी खेली. लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 2 विकेट हासिल किए.
लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. पूरन ने 32 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद के साथ 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 39 और आयुष बडोनी ने 29 रन बनाए. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए.