नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज भी यूएसए और वेस्टइंडीज में सफर करेगा. दरअसल ये युवा बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धमाल मचा चुके जेक फ्रेजर-मैकगर्क हैं.
आईपीएल में जलवा बिखेर बनाई विश्व कप के ट्रैवलिंग रिजर्व में जगह
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बल्ले के साथ दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने आते ही मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की अपनी काबिलियत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके साथ ही वो आईपीएल 2024 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इसके बाद से उनके टी20 विश्व कप 2024 में शामिल होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया तो उन्होंने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में शामिल नहीं किया. इससे उनके फैंस का निराशा हाथ लगी थी. लेकिन अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क विश्व कप में आएंगे नजर
रिपोर्ट्स की माने तो अब जेक फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने साथ बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी जोड़ा है. इस बात की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई पुष्टी नहीं की गई है. वो ऑस्ट्रेलिया के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज का सफर करेंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम में किसी भी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान चोट लगती है तो जेक फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्य स्क्वाड में जोड़ा जा सकता है.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क का आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 9 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 330 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 84 रन रहा. इस सीजन उनके बल्ले से 32 चौके और 28 छक्के भी निकले. मैकगर्क ने इस सीजन 234.04 की बेहतरीन स्ट्राइकरेट के साथ बल्लेबाजी की और टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई.