ETV Bharat / sports

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी, इटारसी वाले विवेक की क्यों है डिमांड, कहां होगी जैजै - India vs PAK Asian Champions trophy - INDIA VS PAK ASIAN CHAMPIONS TROPHY

हॉकी में आज भारत के लिए बड़ा दिन है. हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है. इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के स्टार हॉकी प्लेयर विवेक सागर बतौर उपकप्तान खेल रहे. शनिवार दोपहर से खेले जा रहे इस मुकाबले पर पूरे मध्य प्रदेश समेत पूरे देश की निगाहें हैं.

VIVEK SAGAR HOCKEY PLAYER INDIA VS PAKISTAN
विवेक सागर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 1:53 PM IST

India vs Pak Asian Champions trophy : भारतीय समयानुसार दोपहर में 1.15 बजे से शुरू हो रहे इस मैच का देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था. वहीं मध्यप्रदेश के इटारसी से आने वाले हॉकी प्लेयर विवेक सागर को लेकर भी यहां खासा उत्साह है. दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम इस बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में गजब का खेल दिखा रही है और एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने अपने सभी चार मैच जीते हैं, तो वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. भारत प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है और दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.

India vs PAK Asian Champions trophy
पीएम मोदी के साथ भारतीय हॉकी टीम (Etv Bharat)

एमपी का लाल करेगा कमाल

भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में मध्य प्रदेश वासियों की नजर अपने खिलाड़ी विवेक सागर पर भी रहेगी, क्योंकि विवेक सागर मध्य प्रदेश के इटारसी के रहने वाले हैं. वे इस टूर्नामेंट में बतौर उप कप्तान पहली बार खेल रहे हैं. विवेक सागर को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और अब तक खेले गए सभी मैच में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. ऐसे में आज जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो रहा है, तो विवेक से फिर प्रदेशवासियों को काफी उम्मीदें हैं.

बेहतरीन हॉकी प्लेयर हैं विवेक

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे विवेक सागर की तारीफ करते हुए कहते हैं, '' मध्य प्रदेश का रहने वाला विवेक सागर बहुत ही जबरदस्त हॉकी प्लेयर है. उसने काफी कड़े संघर्ष और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. बीच में विवेक का कंधा चोटिल हो गया था, कोई और खिलाड़ी होता तो वो खेलना ही छोड़ देता लेकिन विवेक सागर में इतना डेडीकेशन, दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति थी कि वो फिर चोट से उबरकर टीम में वापस जगह बनाने में कामयाब रहा और अब ताबड़तोड़ खेल दिखा रहा है.''

Read more -

टारसी के विवेक को तीसरे प्यार ने बनाया विश्व विजेता, सरकार ने कहा अर्जुन तो की मेडल की बारिश

फुल फॉर्म में हैं विवेक सागर

मौजूदा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए अब तक के सभी मैच में विवेक सागर ने शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जितने भी गोल हुए हैं, उनमें विवेक सागर की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विवेक सागर को भारतीय हॉकी टीम में उपकप्तान की भूमिका दी गई है और हार्दिक सिंह को आराम दिया गया है. उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाया है, और शानदार उप कप्तानी की है. माना जा रहा है कि विवेक अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी बन सकते हैं.

India vs Pak Asian Champions trophy : भारतीय समयानुसार दोपहर में 1.15 बजे से शुरू हो रहे इस मैच का देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था. वहीं मध्यप्रदेश के इटारसी से आने वाले हॉकी प्लेयर विवेक सागर को लेकर भी यहां खासा उत्साह है. दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम इस बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में गजब का खेल दिखा रही है और एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने अपने सभी चार मैच जीते हैं, तो वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. भारत प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है और दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.

India vs PAK Asian Champions trophy
पीएम मोदी के साथ भारतीय हॉकी टीम (Etv Bharat)

एमपी का लाल करेगा कमाल

भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में मध्य प्रदेश वासियों की नजर अपने खिलाड़ी विवेक सागर पर भी रहेगी, क्योंकि विवेक सागर मध्य प्रदेश के इटारसी के रहने वाले हैं. वे इस टूर्नामेंट में बतौर उप कप्तान पहली बार खेल रहे हैं. विवेक सागर को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और अब तक खेले गए सभी मैच में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. ऐसे में आज जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो रहा है, तो विवेक से फिर प्रदेशवासियों को काफी उम्मीदें हैं.

बेहतरीन हॉकी प्लेयर हैं विवेक

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे विवेक सागर की तारीफ करते हुए कहते हैं, '' मध्य प्रदेश का रहने वाला विवेक सागर बहुत ही जबरदस्त हॉकी प्लेयर है. उसने काफी कड़े संघर्ष और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. बीच में विवेक का कंधा चोटिल हो गया था, कोई और खिलाड़ी होता तो वो खेलना ही छोड़ देता लेकिन विवेक सागर में इतना डेडीकेशन, दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति थी कि वो फिर चोट से उबरकर टीम में वापस जगह बनाने में कामयाब रहा और अब ताबड़तोड़ खेल दिखा रहा है.''

Read more -

टारसी के विवेक को तीसरे प्यार ने बनाया विश्व विजेता, सरकार ने कहा अर्जुन तो की मेडल की बारिश

फुल फॉर्म में हैं विवेक सागर

मौजूदा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए अब तक के सभी मैच में विवेक सागर ने शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जितने भी गोल हुए हैं, उनमें विवेक सागर की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विवेक सागर को भारतीय हॉकी टीम में उपकप्तान की भूमिका दी गई है और हार्दिक सिंह को आराम दिया गया है. उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाया है, और शानदार उप कप्तानी की है. माना जा रहा है कि विवेक अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी बन सकते हैं.

Last Updated : Sep 14, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.