ETV Bharat / sports

इन 5 विदेशी ऑलराउंडर पर होगी पैसों की जमकर बरसात, जानिए कौन लगाएगा किस पर बड़ी बोली? - IPL AUCTION 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 5 विदेशी ऑलराउंडरों पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है. जानते हैं इन्हें कौन सी टीम अपने साथ जोड़ेगी.

IPL AUCTION 2025
दिल्ली और मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 23, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का नीलामी 24 और 25 नवंबर को होने वाली है. इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने-अपने साथ ऐसे क्रिकेटर्स को जोड़ना चाहेंगी, जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ टीम के लिए योगदान दे सकें. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से वो ऑलराउंडर्स होंगे, जिन पर नीलामी फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लगाना चाहेंगी.

1 - लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के लेग स्पिनर ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें रहने वाली है. पंजाब किंग्स ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया था. उन्होंने 39 आईपीएल मैच में 6 अर्धशतकों की मदद से 939 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम 11 विकेट भी दर्ज हैं. इस पर पंजाब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बोली लगा सकती है.

लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन (IANS Photo)

2 - मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था. स्टोइनिस ने 98 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1866 रन बनाए हैं. उनके नाम 43 विकेट भी शामिल हैं. उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी बोली लगा सकती है.

मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस (IANS Photo)

3 - ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन नहीं किया था. इस बार कई बड़ी फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाने को तैयार हैं. उन्हें हैदराबाद की ओर से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि एसआरएच के पास बेहतरीन विदेशी बल्लेबाजों की फौज थी. फिलिप्स 8 मैचों में 65 रन बनाए और 2 विकेट भी अपने नाम किए थे. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस इन पर बोली लगा सकती है.

ग्लेन फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स (IANS Photo)

4 - कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. आरसीबी ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया था. ग्रीन ने 29 आईपीएल मैच में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 707 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंद के साथ 16 विकेट भी हासिल किए हैं. इन पर आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बोली लगा सकती है.

कैमरून ग्रीन
कैमरून ग्रीन (IANS Photo)

5 - रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने इस बार रिलीज कर दिया था. उन्होंने आईपीएल के 27 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 360 रन बनाए हैं. उनके नाम सिर्फ 1 विकेट शामिल हैं. इस पर राजस्थान रॉयल्स के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम भी बोली लगा सकती है.

रोवमैन पॉवेल
रोवमैन पॉवेल (IANS Photo)
ये खबर भी पढ़ें : इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर ऑक्शन में लुटेगा जमकर पैसा, जानिए कौन सी फ्रेंचाइजी लगाएंगी बड़ी बोली

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का नीलामी 24 और 25 नवंबर को होने वाली है. इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने-अपने साथ ऐसे क्रिकेटर्स को जोड़ना चाहेंगी, जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ टीम के लिए योगदान दे सकें. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से वो ऑलराउंडर्स होंगे, जिन पर नीलामी फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लगाना चाहेंगी.

1 - लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के लेग स्पिनर ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें रहने वाली है. पंजाब किंग्स ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया था. उन्होंने 39 आईपीएल मैच में 6 अर्धशतकों की मदद से 939 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम 11 विकेट भी दर्ज हैं. इस पर पंजाब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बोली लगा सकती है.

लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन (IANS Photo)

2 - मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था. स्टोइनिस ने 98 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1866 रन बनाए हैं. उनके नाम 43 विकेट भी शामिल हैं. उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी बोली लगा सकती है.

मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस (IANS Photo)

3 - ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन नहीं किया था. इस बार कई बड़ी फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाने को तैयार हैं. उन्हें हैदराबाद की ओर से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि एसआरएच के पास बेहतरीन विदेशी बल्लेबाजों की फौज थी. फिलिप्स 8 मैचों में 65 रन बनाए और 2 विकेट भी अपने नाम किए थे. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस इन पर बोली लगा सकती है.

ग्लेन फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स (IANS Photo)

4 - कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. आरसीबी ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया था. ग्रीन ने 29 आईपीएल मैच में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 707 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंद के साथ 16 विकेट भी हासिल किए हैं. इन पर आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बोली लगा सकती है.

कैमरून ग्रीन
कैमरून ग्रीन (IANS Photo)

5 - रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने इस बार रिलीज कर दिया था. उन्होंने आईपीएल के 27 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 360 रन बनाए हैं. उनके नाम सिर्फ 1 विकेट शामिल हैं. इस पर राजस्थान रॉयल्स के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम भी बोली लगा सकती है.

रोवमैन पॉवेल
रोवमैन पॉवेल (IANS Photo)
ये खबर भी पढ़ें : इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर ऑक्शन में लुटेगा जमकर पैसा, जानिए कौन सी फ्रेंचाइजी लगाएंगी बड़ी बोली
Last Updated : Nov 23, 2024, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.