नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. इस ऑक्शन में कई ऐसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, जिन पर सभी 10 फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 अनकैप्ड इंडियन क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं.
इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियो पर लग सकती है बड़ी बोली
1 - नेहल वढेरा : भारत के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहल वढेरा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपने बल्ले का जलवा बिखेरा है. उन्होंने मुंबई के लिए बतौर फिनिशर कई मौकों पर अपना कमाल दिखाया है. आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 पारियों में 241 रन बनाए. वढेरा ने आईपीएल के 20 मैचों की 16 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 350 रन बनाए हैं.
2 - अंगकृष रघुवंशी : जिस अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी पैसों की बरसात कर सकती हैं, उसमें दूसरा नाम अंगकृष रघुवंशी का है. ये बल्लेबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना जलवा बिखर चुका है. वेस्टइंडीज में अंडर-19 विश्व कप का 2022 में धमाल मचाने वाला ये खिलाड़ी अभिषेक नायर का शिष्य है. केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी अपने आईपीएल डेब्यू में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 10 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से कुल 163 रन बनाए.
3 - आशुतोष शर्मा : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए बल्ले से धमाल मचाने वाले आशुतोष शर्मा पर भी फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटाने के लिए तैयार हैं. इस अनकैप्ड भारतीय पावर-हिटर ने 5 और 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्ले से छक्के-चौकों की बरसात कर दी थी. उन्होंने 11 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 189 रन बनाए थे. उनके नाम 10 चौके और 15 छक्के भी दर्ज हैं. अब इस बार उनके ऊपर कई बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजी नजर लगाए बैठी हैं.
इन 3 खिलाड़ियों पर पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस समेत चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.