ETV Bharat / sports

ट्रैविस हेड ने बल्ले से मचाया धमाल, SRH के लिए संयुक्त रूप से लगाया सबसे तेज अर्धशतक - IPL 2024

Travis Head ने शनिवार को दिल्ली में बल्ले से धमाल मचा दिया. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में हैदारबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान 16 में अर्धशतक लगाया. पढ़िए पूरी खबर...

travis head
ट्रैविस हेड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 9:01 PM IST

दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 35वें मैच में इतिहास रच दिया है. अब हेड 16 गेंदों में संयुक्त रूस से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान ये कारनामा अपने नाम किया है.

बता दें कि हेड ने महज 16 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. अब वो अपने साथी अभिषेक शर्मा (16 गेंद) के साथ हैदराबाद के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. बता दें कि उसी मैच में ट्रेविस हेड ने मुंबई के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक भी लगाया था. इस लिस्ट में हेड दूसरे नंबर पर हैं और इस लिस्ट में SRH के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर बने हुए हैं, जिन्होंने 20 गेंदों में 2 बार अर्धशतक पूरा किया था.

30 वर्षीय ट्रेविस हेड आईपीएल में पावरप्ले में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (3) और कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (3) के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर (6) के साथ मौजूद हैं.

इस मैच में हेड ने 26 गेंदों में 84 रन बनाए. ये सुरेश रैना के बाद पावरप्ले के अंदर किसी खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, जिन्होंने आईपीएल 2014 सेमीफाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों में 87 रन बनाए थे. वार्नर 25 गेंदों पर 62 रन के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं जबकि हेड की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों में 59 रन की पारी चौथे स्थान पर है.

इससे पहले, हेड ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे तेज शतक और आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया था. उन्होंने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 17वें सीजन में एसआरएच और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने अपना शतक एक चौके के साथ पूरा किया और केवल 39 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंच गए. उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे तेज़ शतक है.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने रोहित-कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया वर्ल्ड क्लास प्लेयर

दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 35वें मैच में इतिहास रच दिया है. अब हेड 16 गेंदों में संयुक्त रूस से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान ये कारनामा अपने नाम किया है.

बता दें कि हेड ने महज 16 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. अब वो अपने साथी अभिषेक शर्मा (16 गेंद) के साथ हैदराबाद के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. बता दें कि उसी मैच में ट्रेविस हेड ने मुंबई के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक भी लगाया था. इस लिस्ट में हेड दूसरे नंबर पर हैं और इस लिस्ट में SRH के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर बने हुए हैं, जिन्होंने 20 गेंदों में 2 बार अर्धशतक पूरा किया था.

30 वर्षीय ट्रेविस हेड आईपीएल में पावरप्ले में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (3) और कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (3) के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर (6) के साथ मौजूद हैं.

इस मैच में हेड ने 26 गेंदों में 84 रन बनाए. ये सुरेश रैना के बाद पावरप्ले के अंदर किसी खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, जिन्होंने आईपीएल 2014 सेमीफाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों में 87 रन बनाए थे. वार्नर 25 गेंदों पर 62 रन के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं जबकि हेड की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों में 59 रन की पारी चौथे स्थान पर है.

इससे पहले, हेड ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे तेज शतक और आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया था. उन्होंने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 17वें सीजन में एसआरएच और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने अपना शतक एक चौके के साथ पूरा किया और केवल 39 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंच गए. उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे तेज़ शतक है.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने रोहित-कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया वर्ल्ड क्लास प्लेयर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.