ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव हुए आशुतोष शर्मा के फैन, आतिशी चौके-छक्के देख बताया 'मिनी सूर्या' - IPL 2024 - IPL 2024

Suryakumar Yadav praised Ashutosh Sharma: एमआई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के युवा फिनिशर आशुतोष शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें मिनी सूर्या बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

Suryakumar Yadav and Ashutosh Sharma
Suryakumar Yadav and Ashutosh Sharma
author img

By IANS

Published : Apr 19, 2024, 1:57 PM IST

मुल्लांपुर: आईपीएल 2024 के 33वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव के 78 रनों की मदद से सात विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 78 रनों की पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए. पंजाब की ओर से आशुतोष शर्मा के 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार 61 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद पंजाब सिर्फ़ 183 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

आपको बता दें कि आशुतोष, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को अपना आदर्श मानते हैं. गुरूवार शाम उन्होंने अपने आइडियल सूर्यकुमार के सामने यह करिश्माई कारनामा किया और मैच के बाद उनसे देर तक बात भी की. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने आशुतोष की बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठाया.

ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा से बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, 'वह 'मिनी सूर्या' नहीं है. उसने अपने स्किल का शानदार प्रदर्शन किया और मैच का रूख़ बदलने की कोशिश की. मुझे उसे बल्लेबाज़ी करते हुए देखने में बहुत मज़ा आया. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं चाहता था कि वह पंजाब के लिए मैच जीते, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाज़ी कर रहा था, उसे देखकर मुझे वाकई बहुत मज़ा आया'.

सूर्यकुमार ने आगे कहा, 'जब पंजाब का स्कोर 14/4 था, तो मुझे राहत मिली थी और मैं आराम करने लगा था. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उनके निचले क्रम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की. जब आशुतोष ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ अपनी पहली पारी खेली थी, तो मैंने शशांक सिंह और आशुतोष दोनों को मैसेज किया था. अब मैं उन दोनों से नियमित रूप से बात करता हूं. मैंने उनकी मानसिकता देखी है, जो शानदार है. मुझे उम्मीद है कि वे दोनों इसी तरह खेलते रहेंगे और अपना खेल नहीं बदलेंगे'.

सूर्यकुमार मुंबई की इस जीत से बहुत ख़ुश नज़र आए और उन्हें उम्मीद है कि इस जीत के बाद उनकी टीम पटरी पर लौटेगी. उन्होंने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि हमने यह मैच जीता क्योंकि यह दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. जो भी जीतता वह एक कदम आगे बढ़ता लेकिन सबसे अहम टूर्नामेंट में अपनी लय को वापस लाना महत्वपूर्ण था'.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: तिलक वर्मा ने जीता पंजाब किंग्स के नन्हे फैंस का दिल, दिया ये कीमती गिफ्ट

मुल्लांपुर: आईपीएल 2024 के 33वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव के 78 रनों की मदद से सात विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 78 रनों की पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए. पंजाब की ओर से आशुतोष शर्मा के 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार 61 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद पंजाब सिर्फ़ 183 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

आपको बता दें कि आशुतोष, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को अपना आदर्श मानते हैं. गुरूवार शाम उन्होंने अपने आइडियल सूर्यकुमार के सामने यह करिश्माई कारनामा किया और मैच के बाद उनसे देर तक बात भी की. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने आशुतोष की बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठाया.

ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा से बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, 'वह 'मिनी सूर्या' नहीं है. उसने अपने स्किल का शानदार प्रदर्शन किया और मैच का रूख़ बदलने की कोशिश की. मुझे उसे बल्लेबाज़ी करते हुए देखने में बहुत मज़ा आया. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं चाहता था कि वह पंजाब के लिए मैच जीते, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाज़ी कर रहा था, उसे देखकर मुझे वाकई बहुत मज़ा आया'.

सूर्यकुमार ने आगे कहा, 'जब पंजाब का स्कोर 14/4 था, तो मुझे राहत मिली थी और मैं आराम करने लगा था. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उनके निचले क्रम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की. जब आशुतोष ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ अपनी पहली पारी खेली थी, तो मैंने शशांक सिंह और आशुतोष दोनों को मैसेज किया था. अब मैं उन दोनों से नियमित रूप से बात करता हूं. मैंने उनकी मानसिकता देखी है, जो शानदार है. मुझे उम्मीद है कि वे दोनों इसी तरह खेलते रहेंगे और अपना खेल नहीं बदलेंगे'.

सूर्यकुमार मुंबई की इस जीत से बहुत ख़ुश नज़र आए और उन्हें उम्मीद है कि इस जीत के बाद उनकी टीम पटरी पर लौटेगी. उन्होंने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि हमने यह मैच जीता क्योंकि यह दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. जो भी जीतता वह एक कदम आगे बढ़ता लेकिन सबसे अहम टूर्नामेंट में अपनी लय को वापस लाना महत्वपूर्ण था'.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: तिलक वर्मा ने जीता पंजाब किंग्स के नन्हे फैंस का दिल, दिया ये कीमती गिफ्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.