नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल 2024 के 41वें मैच में जोरदार टक्कर होने वाली है. इस मैच में फैंस की निगाहें आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली पर रहने वाली हैं. कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में हैदराबाद की टीम उनको जल्द से जल्द रोकना चाहेगी. कोहली को रोकने के लिए एसआरएच की टीम के पास अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं.
विराट और भुवनेश्वर के हेड टू हेड आंकड़े
विराट और भुवी के आंकड़ों पर नजर डाले तो विराट भुवी पर भारी नजर आते हैं. लेकिन हैदराबाद को अपने स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से विराट कोहली की विकेट हासिल करने की उम्मीद होगी. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 15 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान भुवी ने कोहली को 89 गेंदे डाली हैं, जिस पर कोहली ने 128 रन बनाए हैं. इस दौरान भुवी ने कोहली को कुल 4 बार आउट किया है. इस दौरान भुवी को कोहली ने 3 छक्के और 20 चौके लगाए हैं. कोहली भुवी के सामने तेजी से खुलकर रन नहीं बना पाए हैं. ऐसे में आज कोहली को सस्ते में पवेलियन भेजने का मौका भुवी के पास होगा.
कोहली ने इस सीजन अब खेले गए 8 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 379 रन बनाए हैं और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. भुवनेश्वर कुमार के नाम 7 मैचों में कुल 4 विकेट दर्ज हैं. ये दोनों खिलाड़ी काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेले चुके हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे की कमजोरी और ताकत के बारे में जानते हैं. अब इन दोनों में से कौन इसका पूरा फायदा उठाता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये खबर भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच का धमाकेदार प्रोमो जारी, विराट कोहली का दिखा जलवा |