नई दिल्ली : आईपीएल 2024 मयंक यादव के लिए अब तक खास रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले मयंक ने अपने शानदार गेंदबाजी स्पेल से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा दिया है. मयंक विकेट लेने के बाद चर्चा में नहीं आए बल्कि अपनी तेज रफ्तार से वह लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं. उन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद के साथ इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी.
मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ फैन बेस को लेकर एक बड़ी बात बोली है जिसको लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. मयंक से जब फैंस के बारे में पूछा गया कि पूरा भारत एक गेंदबाज के रूप में आपको सपोर्ट कर रहा है तो उन्होंने जवाब दिया कि मैंने सुना है आरसीबी का सबसे लोयल और काफी फैनबेस है जब बेंगलुरु के खिलाफ मैं बाउंड्री पर फील्डिंग करने आया तो बेंगलुरु के फैंस मुझे चीयर्स कर रहे थे.
मयंक ने आगे कहा कि यह देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा था. बता दें कि मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने. पंजाब के खिलाफ उन्होंने अपने चार ओवर की 24 गेंदों में से 8 गेंदें 150 KMPH से ज्यादा की स्पीड से फेंकी. उनकी कोई भी गेंद 145 किमी/घंटा से कम की नहीं थी. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 156.8 की स्पीड से फेंकी जो शॉन टेट के बाद दूसरी सबसे तेज गेंद है.