नई दिल्ली : आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू हो रहा है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार है. चेन्नई जहां 5 बार की विजेता है, वहीं बेंगलुरु अब तक एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले की जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. इस जंग में कभी बल्लेबाज पिटाई करेंगे तो कभी गेंदबाज बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे. जानिए आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन
अल्जारी जोसेफ
आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन अल्जारी जोसेफ के नाम है. कैरेबियाई गेंदबाज जोसेफ ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 2019 के आईपीएल सीजन में 6 विकेट झटके थे. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में जोसेफ ने 4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
सोहेल तनवीर
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तनवीर ने चेन्नई के खिलाफ अपनी कहर बरपाती गेंद से सिर्फ 14 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. तनवीर का यह रिकॉर्ड 2019 में जोसेफ ने तोड़ा था.
एडम जंपा
आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर एडम जम्पा के नाम है जम्पा ने 2016 के आईपीएल सीजन में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया था. जम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
अनिल कुंबले
आईपीएल इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने आईपीएल के दूसरे सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे. कुंबले ने 2009 में राजस्थान के खिलाफ 1.57 की इकोनॉमी से 5 विकेट हॉल लिया था जिसमें एक मेडेन ओवर भी शामिल था. अगर कुंबले एक विकेट और ले लेते तो यह आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा होता.
आकाश माधवाल
आईपीएल इतिहास का पांचवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आकाश माधवाल के नाम है. माधवाल ने मुंबई के लिए खेलते हुए 2023 के आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ कहर बरपाती गेंद से 5 विकेट झटके थे. माधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे जिसमें उन्होंने 2.5 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी.