नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में रविवार को चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 78 रन से शानदार जीत हासिल की. चेन्नई की इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल की स्थिती भी बदल गई है. हालांकि, ऑरेंज कैप विराट कोहली के सर पर ही बरकरार है लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री मार दी है.
प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
आईपीएल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है प्वाइंट्स टेबल की स्थिति रोमांचक हो गई है. राजस्थान तो 8 जीत और 16 अंको के साथ शीर्ष पर है. पहले स्थान और राजस्थान को छोड़ दें तो आईपीएल की पांच टीमें 10 अंको के साथ टॉप 4 में जगह बनाने के संघर्ष कर रही हैं. कोलकाता नाइटराइजर्स 5 जीत और 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई 5 जीत और 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है वहीं हैदराबाद इन्हीं आकड़ों के साथ चौथे स्थान पर है.
5 जीत और 10 अंको के साथ लखनऊ और दिल्ली भी पांचवे और छठे नंबर पर है. इस तरह पांच टीमों की 5-5 जीत हैं. उसके बाद गुजरात को 4, पंजाब, मुंबई और दिल्ली को तीन-तीन जीत हासिल हुई है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है.
ऑरैंज कैप पर कोहली की बादशाहत
ऑरैंज कैप की बात करें तो विराट कोहली के सर पर ऑरेंज कैप शुरू से ही है. कोहली 10 मैचों में 500 रन बनाकर टॉप पर हैं. रविवार को गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 71 रन की पारी खेली थी. कोहली के बाद ऋतुराज गायकवाड़ 447 रनों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 98 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन पहुंच हैं उन्होंने 10 मैचों में 418 रन बनाए हैं. वहीं, लखनऊ के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेलने वाले संजू सैमसन 385 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल 378 रन बनाकर उनसे मात्र 7 रन दूर हैं.
पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा
आईपीएल के इस सीजन में पर्पल कैप की बात करें तो पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल 14 विकेट के साथ टॉप पर हैं वहीं उनके बाद जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान ने भी 14-14 विकेट झटकी हैं. जो दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चेन्नई के मथीशा पथिराना और दिल्ली के मुकेश कुमार 13-13 विकेट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर है.