नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का खुमार प्रवान चढ़ने लगा है. एमएस धोनी, ऋषभ पंत आईपीएल के लिए तैयारियां करते हुए नजर आते है दोनों खिलाड़ियों की तैयारियों की फोटो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल की मुलाकात की फोटो और वीडियो वायरल हो गई है. दोनों एक दूसरे से आईपीएल के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले हैं.
बता दें कि दोनों खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद टीम आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. के एल राहुल आईपीएल के पिछले सीजन में एक मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. उसके बाद उनको चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था. राहुल इंजरी के बाद फिर सीधे विश्व कप में खेले थे. उससे पहले एशिया कप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वह खेल नहीं पाए थे. विश्व कप में उन्होंने बतौर विकेटकीपर शानदार भूमिका निभाई थी.
विश्व कप के बाद राहुल अफ्रीका दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह हैदराबाद टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाज के तौर पर खेले थे. इस मुकाबले में उन्होंने 86 रन की पारी खेली थी. उसके बाद उसी ऑप्रेशन वाली इंजरी के चलते उनके विशाखापत्तनम टेस्ट से एहतियात के तौर पर आराम दिया गया था हालांकि उसके बाद वह चारो मुकाबले से बाहर रहे.
ऋषभ पंत भी आईपीएल में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं पिछले सीजन में चोट की वजह से वह नहीं खेल पाए थे. उनका दिसंबर 2022 में एक भयानक कार एक्सिडेंट हो गया था जिसके चलते वह पूरे सीजन और अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए थे. उसके बाद ऋषभ पंत टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह समय-समय पर अपने अभ्यास की फोटो शेयर करते रहते हैं.