नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस मंगलवार से शुरू होने वाली है. प्लेऑफ का पहला मैच यानी क्वालीफायर 1 कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई (मंगलवार) को होने वाला है. ये मैच अमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगा. इस मैच में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर और एसआरएच की कमान पैट कमिंस संभालते हुए नजर आएंगे. ऐसे में आज हम आपको दोनों टीमों के खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
केकेआर के भरोसेमंद खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी में सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर से रन बनाने की उम्मीद होगी. इन तीनों बल्लेबाज ने इस सीजन केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. गेंदबाजी में टीम वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क से विकेट हासिल करने की उम्मीद होगी. इस सीजन स्टार्क गेंद के साथ कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, ऐसे में टीम उनसे उम्मीद करेगी कि वो विरोधियों को पस्त कर सकें. इसके अलावा टीम अपने अनुभवी ऑलराउंडर से भी तूफानी प्रदर्शन की उम्मीद करेगी
KKR के खतरनाक खिलाड़ी
- बल्लेबाज
सुनील नारायण : मैच -13, रन - 461 ( 1 शतक/ 3 अर्धशतक)
श्रेयस अय्यर : मैच -13, रन - 287 ( 0 शतक/ 1 अर्धशतक)
वेंकटेश अय्यर : मैच -13, रन - 267 ( 0 शतक/ 2 अर्धशतक)
- गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती : मैच -13, विकेट - 18
हर्षित राणा : मैच -11, विकेट - 16
मिचेल स्टार्क : मैच -12, विकेट - 12
- ऑलराउंडर
आंद्रे रसल : मैच -13, रन - 233 ( अर्धशतक - 1 / विकेट - 15)
एसआरएच के भरोसेमंद खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद होगी. इन दिनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में हैदराबाद की टीम टी नटराजन, पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार से विरोधियों को जल्द पवेलियन भेजने की उम्मीद लगाएगी. इस टीम की स्पिन गेंदबाजी चिंता का विषय है, जिसे तेज गेंदबाज अधिक विकेट लेकर कवर कर सकते हैं. हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इस बड़े मैच में टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं.
SRH के खतरनाक खिलाड़ी
- बल्लेबाज
ट्रेविस हेड : मैच -12, रन - 533 ( 1 शतक/ 4 अर्धशतक)
अभिषेक शर्मा : मैच -13, रन - 467 ( 0 शतक/ 3 अर्धशतक)
हेनरिक क्लासेन : मैच -13, रन - 381 ( 0 शतक/ 3 अर्धशतक)
- गेंदबाज
टी नटराजन : मैच -11, विकेट - 17
पैट कमिंस : मैच -13, विकेट - 15
भुवनेश्वर कुमार : मैच -13, विकेट - 11
- ऑलराउंडर
नितीश कुमार रेड्डी : मैच -10, रन - 276 ( अर्धशतक - 2 / विकेट - 3)