नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब दोनों टीमें खेलने उतरेंगी तो उनका लक्ष्य ट्रॉफी पर होगा. इस हाईवोल्टज मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान पूरी तरह से तैयार हैं. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल मुकाबले से पहले एक दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़े हैं.
हाईवोल्टेज मैच से पहले कोलकाता के कप्तान अय्यर ने हैदराबाद को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इस सीजन हमने तुम्हें हराया है, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आप उसी टीम (केकेआर) को फिर से फेस करेंगे, बस फर्क इतना होगा इस बार वेन्यू अलग होगा. इसके बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे. कमिंस ने कहा कि, आप कह सकते हैं कि आपने इस साल हमें हराया लेकिन, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि, ऑरेंज आर्मी ने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस आखिरी मैच के लिए बचाकर रखा हुआ है.
बता दें कि, आईपीएल के इस सीजन में केकेआर ने हैदराबाद को लीग मैच में 4 रन से हराया था. इसके बाद दोनों टीमों का अगला मुकाबला क्वालिफायर में हुआ जहां कोलकाता ने हैदराबाद के दिए 159 रनों के लक्ष्य को 13.4 ओवर में हासिल कर बुरी तरह हराया. उसी बात को श्रेयस अय्यर ने फिर से दोहराते हुए याद दिलाया, जिसका पैट कमिंस ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया है.
यह पहली बार नहीं है जब पैट कमिंस ने भी इस तरह आत्मविश्वास से कोई बात बोली है. पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले भी कमिंस ने बड़ी बात बोली थी. कमिंस ने कहा था कि एक लाख से ज्यादा दर्शकों को चुप कराने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है और यही मेरा लक्ष्य है. उसके बाद फाइनल में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था और भारत तीसरे विश्व कप खिताब से चूक गया था.