कोलकाता: क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली हमेशा एक शांत व्यक्ति नजर आते हैं. वो हमेशा खेल में अहम क्षणों में संयम के साथ नजर आते हैं. लेकिन आईपीएल 2024 के 36वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिस पर किसी को यकीन नहीं हुआ. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली अंपायर पर भड़कते हुए नजर आए. उनके इस रिएक्शन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही मैदानी अंपायरों के साथ विराट कोहली का एक विवाद खड़ा हो गया.
कोहली और अंपायर के बीच हुआ विवाद
इस मैच में आरसीबी 223 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और विराट कोहली 7 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के के साथ 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान आरसीबी की पारी का तीसरा ओवर केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने कोहली को डाली और इस धीमी गेंद पर कोहली कैच आउट होकर चले गए. राणा ने कोहली को डिपिंग फुल टॉस गेंद फेंकी और कोहली ने सीधे गेंदबाज को कैच थमा दिया.
इसके बाद मैदानी अंपायर ने ऊंचाई के चलते नो बॉल देने के फैसले के लिए रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर के पास फैसला भेजा. इस गेंद को नो बॉल के लिए रिव्यू किया गया लेकिन कोहली पॉपिंग क्रीज से बाहर खड़े थे जिसके बाद बॉल को नो बॉल करार नहीं दिया गया और कोहली को आउट होकर जाना पड़ गया. कोहली को आउट जब दिया गया तो उन्होंने मैदानी अंपायर पर अपना गुस्सा निकाल दिया. इस दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी कोहली को शांत कराते हुए नजर आए.
कोहली जब आउट होकर गए तो उन्होंने अपना गुस्सा जमकर निकाला. उन्होंने पवेलियन की ओर जाते समय कूड़ेदान को तोड़ दिया. इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 222 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए. आरसीबी की टीम 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 18 ओवर में 192 रन बना चुकी है.