ETV Bharat / sports

WATCH : मां कामाख्या की शरण में पहुंचे केशव महाराज, लिया आशीर्वाद - IPL 2024 - IPL 2024

Keshav Maharaj visits Maa Kamakhya Temple : दक्षिण अफ्रीका और राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर की अध्यात्म में रुचि जगजाहिर है. स्टार खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया. देखें वीडियो.

Keshav Maharaj
केशव महाराज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 8:38 PM IST

गुवाहाटी : गुवाहाटी शहर इस समय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों से भरा हुआ है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी केशव महाराज शुक्रवार को शक्तिपीठ कामाख्या धाम पहुंचकर मां के दर्शन किए. स्टार स्पिनर 19 मई को बारसापारा में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच से पहले कामाख्या धाम में दर्शन करने पहुंचे.

मां कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे केशव महाराज (ETV Bharat)

केशव महाराज ने शक्तिपीठ कामाख्या धाम पहुंचकर मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया. क्रिकेटर ने कड़ी सुरक्षा के बीच शक्तिपीठ कामाख्या धाम के दर्शन किए. मां कामाख्या के दर्शन के बाद केशव महाराज ने कहा- 'भगवान हमारी टीम के साथ रहेंगे. गुवाहाटी में यह मेरा तीसरी बार है. यहां आकर अच्छा लगा'.

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की 13 सदस्यीय टीम आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों में हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी में मौजूद है. टीम के कुछ खिलाड़ियों ने गुरुवार को काजीरंगा का दौरा किया, जबकि कुछ अन्य ने गुवाहाटी में रिवर सफारी में ब्रह्मपुत्र नदी के सुखद वातावरण और सुंदरता का आनंद लिया.

टीम के घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों और अधिकारियों को असम के प्राकृतिक वातावरण से परिचित कराने के उद्देश्य से राजस्थान रॉयल्स ने यह व्यवस्था की है.

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेटरों ने गुरुवार रात गुवाहाटी के उजान बाजार घाट पर रिवर सफारी में लुइट के सुखद माहौल और सुंदरता का आनंद लिया. 15 मई को पंजाब किंग्स से हारने के बाद टीम 19 मई को आखिरी लीग स्टेज मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. बता दें कि राजस्थान की टीम प्लेऑफ का टिकट पहले ही कटा चुकी है.

ये भी पढ़ें :-

गुवाहाटी : गुवाहाटी शहर इस समय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों से भरा हुआ है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी केशव महाराज शुक्रवार को शक्तिपीठ कामाख्या धाम पहुंचकर मां के दर्शन किए. स्टार स्पिनर 19 मई को बारसापारा में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच से पहले कामाख्या धाम में दर्शन करने पहुंचे.

मां कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे केशव महाराज (ETV Bharat)

केशव महाराज ने शक्तिपीठ कामाख्या धाम पहुंचकर मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया. क्रिकेटर ने कड़ी सुरक्षा के बीच शक्तिपीठ कामाख्या धाम के दर्शन किए. मां कामाख्या के दर्शन के बाद केशव महाराज ने कहा- 'भगवान हमारी टीम के साथ रहेंगे. गुवाहाटी में यह मेरा तीसरी बार है. यहां आकर अच्छा लगा'.

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की 13 सदस्यीय टीम आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों में हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी में मौजूद है. टीम के कुछ खिलाड़ियों ने गुरुवार को काजीरंगा का दौरा किया, जबकि कुछ अन्य ने गुवाहाटी में रिवर सफारी में ब्रह्मपुत्र नदी के सुखद वातावरण और सुंदरता का आनंद लिया.

टीम के घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों और अधिकारियों को असम के प्राकृतिक वातावरण से परिचित कराने के उद्देश्य से राजस्थान रॉयल्स ने यह व्यवस्था की है.

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेटरों ने गुरुवार रात गुवाहाटी के उजान बाजार घाट पर रिवर सफारी में लुइट के सुखद माहौल और सुंदरता का आनंद लिया. 15 मई को पंजाब किंग्स से हारने के बाद टीम 19 मई को आखिरी लीग स्टेज मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. बता दें कि राजस्थान की टीम प्लेऑफ का टिकट पहले ही कटा चुकी है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.