नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में 36वां मुकाबला हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली में इस सीजन का यह पहला मुकाबला था. इस मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली की पावरप्ले में जमकर पिटाई की और मात्र 6 ओवर में 125 रन बना डाले. जिसके जवाब में दिल्ली ने भी हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और जैक फ्रेजर ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया.
-
JAKE FRASER-MCGURK, REMEMBER THE NAME ⭐ pic.twitter.com/LWUZCErk7N
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2024
फ्रेजर ने 15 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाया. उन्होंने छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगााने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, इसी मैच में इससे पहले अभिषेक शर्मा भी सबसे तेज अर्धशतक बनाने से चूक गए, उन्होंने भी 11 गेंदों में 46 रन ठोक डाले थे और 12वीं गेंद पर वह कैच आउट हो गए.
इससे पहले आईपीएल के इतिहास के तेज अर्धशतक की बात करें तो पिछले सीजन में यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 13 गेंदों में 50 रन ठोके थे. दूसरा सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है उन्होंने 2018 में दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी. तीसरा सबसे तेज अर्धशतक पैट कमिंस के नाम है उन्होंने 2022 में मुंबई के खिलाफ 14 ही गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
चौथा जैक फ्रेचर के नाम हो गया है जिन्होंने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, युसुफ पठान ने भी 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था जो हैदराबाद के खिलाफ ही 2014 में आया था.