नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी करना था. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया. मुंबई की हार्दिक पर मेहरबान होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई को 5 बार आईपीएल चैंपियंस बनाने वाले रोहित शर्मा को भी उसने कप्तानी से हटा दिया.
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले हार्दिक ने अब मुंबई इंडियंस में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एमआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पांड्या का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो नीली जर्सी में अपनी वापसी को लेकर बोल रहे हैं. पांड्या की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नीली जर्सी पहनना बेहद खास
इस वीडियो में हार्दिक पांड्या बोल रहे हैं, 'मुंबई इंडियंस की जर्सी वापस पहनने का एहसास मेरे लिए बहुत खास है. मैं घर वापस आ गया हूं'. बता दें कि हार्दिक ने 22 साल की उम्र में साल 2023 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद आईपीएल 2021 तक 7 साल तक मुंबई का हिस्सा रहे. लेकिन आईपीएल 2022 से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज किया. जिसके बाद दो साल वह गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में आईपीएल का हिस्सा रहे.
मुंबई इंडियंस करेगी शानदार प्रदर्शन
पांड्या ने इस वीडियो मैसेज के माध्यम से आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसा क्रिकेट खेलेंगे जिस पर सभी को गर्व होगा और यह एक ऐसा सफर होगा जिसे कोई नहीं भूलेगा'. हार्दिक ने इस वीडियो में कोच लसिथ मलिंगा और मार्क बाउचर की तारीफ भी की.
पांड्या का आईपीएल करियर
हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. पांड्या ने 123 आईपीएल मैचों में 30.38 की औसत और 145.46 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2309 रन बनाए हैं. वहीं, इतने ही मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं. 17 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.