नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने गुरुवार को एक रिकॉर्ड में रोहित को पछाड़ दिया है. गुरुवार को खेल गए दिल्ली बनाम कोलकाता मुकाबले में केकेआर ने 106 रन की शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही वह टॉप पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत और स्टब्स ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा वार्नर ने 18 रन बनाए जो दिल्ली की तरफ से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था.
वार्नर ने जैसे ही एक छक्का लगाया वैसे ही वार्नर रन चेज करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. वार्नर के नाम आईपीएल की दूसरी पारी में 113 छक्के हो गए हैं जो दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले रोहित शर्मा दूसरे नंबर थे उनके नाम 112 छक्के थे जो तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. डेविड वार्नर 148 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में भी हैं.
रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्कों की बात करे तो क्रिस गेल का अभी भी कोई तोड़ नहीं है उनके नाम 156 छक्के हैं. उसके बाद डोविड वार्नर 112 और रोहित शर्मा 113 छक्के हैं. उसके बाद रोबिन उथप्पा हैं जिनके नाम 110 और पांचवे पर शेन वाटसन हैं उनके नाम भी चेज करते हुए 110 छक्के हैं. हालांकि इल पांच खिलाड़ियों में से वार्नर और रोहित शर्मा ही अब तक खेल रहे हैं बाकी खिलाड़ी कमेंटेटर के रूप में आईपीएल को अपनी सेवा दे रहे हैं.