हैदराबाद : आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. इस मैदान पर सनराइजर्स ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी.
हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेल लिए हैं लेकिन उसे दो मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है. उसकी कोशिश होगी की वह इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका की स्थिति में सुधार करे. वहीं चेन्नई ने तीन मुकाबलों में से 2 मुकाबलो में जीत हासिल की है वहीं एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वह भी हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. इस मुकाबले में चेन्नई के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर का खेलना मुश्किल है.
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे चेन्नई ने 15 मुकाबलो में जीत हासिल की है वहीं हैदराबाद को सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली है. चेन्नई का हैदराबाद के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन है वहीं, हैदराबाद का स्कोर 192 रन है.
हैदराबाद की पिच की बात करें तो पिछला मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था हैदराबाद ने जहां 277 वहीं मुंबई ने 245 रन बनाए थे. हैदराबाद की इस पिच पर हाई स्कोर देखने को मिल सकता है. सपाट पिच गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के लिए मुफीद है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद - हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक
चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना,शार्दुल ठाकुर