नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के पहले मैच के लिए टिकटों की बुकिंग शुरु हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच बैंगलोर बनाम चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इतना ही नहीं फैंस के लिए इस मुकाबले के लिए टिकटों को ऑनलाइन भी कर दिया गया है.
जारी किए गए टिकटों की कीमत 700 रुपये से शुरु होकर 25000 रुपये तक अलग-अलग है. टिकटों की रेंज अलग-अलग सीट के हिसाब से 4000, 4500, 5000 और 7000 तक है. इससे भी बढ़कर टिकटों के प्राइस 25000 रुपये तक हैं. आरसीबी और मुंबई दोनों टीमों ने अपने घर में होने वाले सभी मैचों के लिए टिकटे ऑनलाइन आधिकारिक साइट पर जारी कर दी हैं.
बता दें कि अभी तक 21 मैचों के लिए आईपीएल का शेड्यूल जारी किया गया है. आईपीएल के बाकी मैचों के शेड्यूल के लिए बीसीसीआई को चुनाव की तारीखों का इंतजार था जो आज जारी कर दी गई हैं. उम्मीद है कि अब आईपीएल के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. 7 अप्रैल से बाद के मैच विदेश में होने की खबरे भी काफी चल रही है.
इसके साथ ही चैन्नई सुपरकिंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने हॉम ग्राउंड पर लगातार जमकर अभ्यास कर रहे हैं. धोनी की अभ्यास करते हुए फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. वहीं आईपीएल के लिए सभी विदेशी और देश के खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने लगे हैं.