नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने बीते बुधवार विशाखापत्तनम में अपना आईपीएल डेब्यू किया. 18 वर्षीय रघुवंशी ने अपनी डेब्यू पारी में ही तूफानी अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया और इंडियन प्रीमियर लीग का 16 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मैच में अंगकृष रघुवंशी केकेआर के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. इस मैच में वो 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
रघुवंशी ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
इस शानदार पारी के साथ ही रघुवंशी ने आईपीएल के 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल अंगकृष रघुवंशी आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे कम उम्र के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया. उनसे पहले श्रीवत्स गोस्वामी 18 साल की उम्र में अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगा चुके थे.
- अंगकृष रघुवंशी ने 18 साल 303 दिन की उम्र में लगाया अर्धशतक (आईपीएल 2024)
- श्रीवत्स गोस्वामी ने 19 साल 1 दिन की उम्र में लगाया अर्धशतक (आईपीएल 2008)
केकेआर की टीम ने अंगकृष रघुवंशी को ऑक्शन में 20 लाख रूपए की रकम देकर खरीदा था. वो भारत के लिए 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं. भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने उन्हें बचपन में कोचिंग दी है और नायर इस समय केकेआर की टीम के कोचिंग स्टाप में शामिल हैं
आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज