नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते मंगलवार को खेले गए मैच में कमाल कर दिया है. उन्होंने इस मैच में एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है. मोहली के मल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ 11 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 16 रनों की पारी खेली. वो सैम कुरैन की गेंद पर शशांक सिंह के हाथों कैच आउट हुए. इस मैच को हैदराबाद ने 2 रनों से जीत लिया.
अभिषेक शर्मा ने 1000 रन किए पूरे
इस पारी के साथ ही अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने 1000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो हैदराबाद के लिए पहले ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टीम के लिए 1000 रन पूरे किए हैं.
इस सीजन अभिषेक अब तक खेले गए 5 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 177 रन बना चुके हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 52 मैचों की 50 पारियों में 5 अर्धशतकों के साथ 1069 रन बनाए हैं. वो अब तक 106 चौके और 47 छ्क्के लगा चुके हैं.
इस सीजन अभिषेक ने कई इम्पैक्टफुल पारियां खेली हैं. अभिषेक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों के साथ 63 रनों की पारी खेली थी. उनकी टीम अब तक खेले गए 5 मैचों में से 3 मैच जीत चुकी है, जबकि उसे दो मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं.