नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में इन दिनों खेलते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी की लोकप्रियाता किसी से छिपी नहीं है और उनके हेलीकॉप्टर शॉट के भी दुनिया भर में सभी दीवाने हैं. लेकिन एक और खिलाड़ी है जो धोनी से भी बेहतरीन हेलीकॉप्टर शॉट खेलता हुआ नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एक 7 साल का छोटा बच्चा है, जिसका नाम तनय है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में सूरत का रहने वाला एक 7 साल का बच्चा क्रिकेट की पिच पर धमाकेदार शॉट्स लगाता हुआ नजर आ रहा हैं. ये बच्चा एक के बाद एक हेलीकॉप्टर शॉट्स खेलता हुआ नजर आ रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर इस बच्चे को छोटा धोनी बता रहे हैं. इसके साथ ही इस बच्चे के शॉट्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो में छोटा बच्चा आगे कई और तरह के शॉट्स लगाता हुआ नजर आ रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन वो फिर भी टीम के लिए एक लीडर की तरह काम करते हुए नजर आते हैं. इस सीजन सीएसके ने केवल 3 ही मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी ने केवल 1 मैच में ही बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अब धोनी के फैंस उन्हें और बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर देखना चाहेंगे.