नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 6 अक्टूबर यानी संडे का दिन बॉलकबस्टर साबित होने वाला है. इस दिन फैंस को क्रिकेट का डबल डोज मिलने वाले हैं, जहां एक ओर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम बांग्लादेश को धूल चटाने के लिए मैदान पर उतरेगी. उससे पहले हम आपको बताएंगे कि आप इन मैचों को कहां और कब फ्री में देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान महिला टीमों की टक्कर
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 7वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम संडे को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी. ये मैच दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर (रविवार) को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. ये भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा मैच है, पहले मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 58 रनों से हराया था, जबकि पाकिस्तान अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रनों से हारकर आ रही है.
भारत और बांग्लादेश पुरुष टीमों की टक्कर
भारत और बांग्लादेश की पुरुष टीमों के बीच संडे यानी 6 अक्टूबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम सुपर संडे के दूसरे मैच में बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम के साथ खेलते हुए नजर आएगी. ये मैच मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर (रविवार) को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फैंस को फ्री में देखने के लिए मिलेगी.
इन दोनों मैचों के साथ भारतीय क्रिकेट लवर्स का संडे काफी सुपर होने वाला है. आराम से वीकेंड पर फैंस भारत के एक नहीं बल्कि दो-दो मैचों का आनंद उठा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान क्रिकेट में वित्तीय संकट, खिलाड़ियों को वेतन का इंतजार |