जयपुर. राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर झटका लगा है और इसका कारण है राजस्थान रॉयल्स के दो मैच जयपुर से असम शिफ्ट होना. आईपीएल के दौरान जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद रहती है कि वे राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर सभी सात मैचों का आनंद लेंगे, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट दो मैच असम में आयोजित कर रहा है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में काफी निराशा है.
राजस्थान रॉयल्स अपने पंजाब और कोलकाता से होने वाले मुकाबले असम के गुवाहाटी में आयोजित करवाने जा रही है. आमतौर पर आईपीएल में जितनी भी फ्रेंचाइजी टीमें हैं, वह अपने मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर ही खेलती हैं. जैसे मुम्बई इंडियंस अपने सभी मुकाबले मुंबई में खेलती है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु जैसी फ्रेंचाइजी टीमें अपने सभी सात मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर खेलती हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने एक नई परिपाटी शुरू कर दी है. पिछले साल भी दो मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी में खेले थे.
जोधपुर नहीं, गुवाहटी पहली पसंद : वैभव गहलोत जब राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष थे, तब तय हुआ था कि राजस्थान रॉयल्स के कुछ मुकाबले जोधपुर के बरकतउल्ला खान स्टेडियम में भी आयोजित किए जाएंगे और जोधपुर के स्टेडियम को पूरी तरीके से रिनोवेट किया गया. जोधपुर की जनता को भरोसा दिलाया गया कि आईपीएल के कुछ मुकाबले अब जोधपुर में भी आयोजित होंगे, लेकिन एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स प्रशासन दो मुकाबले गुवाहाटी लेकर चला गया. मामले को लेकर राजस्थान रॉयल्स टीम के ओनर रंजीत बारठाकुर का कहना है कि असम में काफी मारवाड़ी लोग रहते हैं और जो भीड़ हमें असम में मिलेगी वह जोधपुर में नहीं मिल पाएगी.
रॉयल्स का असम कनेक्शन : आखिर राजस्थान रॉयल्स क्यों हर बार असम में मैच आयोजित कराने पर जोर देती है, इसके पीछे एक बड़ा कारण है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के एक ऑनर रंजीत बारठाकुर असम के रहने वाले हैं. ऐसे में हर बार उनकी कोशिश होती है कि कुछ मैच असम में आयोजित किए जाएं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के रियान पराग भी असम के रहने वाले हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी हर बार कोशिश करती है कि अधिक से अधिक मैच का असम के गुवाहाटी में आयोजित किए जाए.