ETV Bharat / sports

मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को बताया 'नमूना', कहा- ये कार्टून गिरी यहां नहीं चलेगी - Mohammed Shami

Mohammed Shami in Inzamam Ul Haq : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों की एक बार फिर जमकर क्लास लगाई है. इसके साथ ही उन्होने वर्ल्ड कप में उनके परफॉर्मेस पर डिवाइस के आरोपों का कार्टूनगिरी बताया. पढ़ें पूरी खबर...

Mohammed Shami Interview
मोहम्मद शमी और इंजमाम उल हक (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आजकल एनसीए में पसीना बहा रहे हैं. मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से अब तक इंजरी की वजह से बाहर चल रहे है. फिलहाल, वह एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं.

मैदान पर वापसी करने से पहले मोहम्मद शमी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कईं खुलकर बात की है. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तानियों को लेकर जबरदस्त प्रहार किया है. मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच इंजमाम उल हक को सुनाते हुए उनको नमूना बता दिया.

शमी ने कहा इंजमाम के बॉल टेंपरिंग वाले आरोप पर टिप्पणी करते हुए कहा, अभी एक नमूना और खोद के इन्होंने (पाकिस्तानियों) दिया है कि अर्शदीप ने रिवर्स स्विंग कैसे करा दी. ये लोग हमे सिखा रहे हैं कि, रिवर्स कैसे करा दी. उन्होंने आगे कहा देखिए जो इनके खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस करेंगे यह उनको टारगेट करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस पर डिवाइस वाली बात पर भी जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, मेरे पास वह मैन ऑफ द मैच में बॉल मिली थी कभी मौका मिला था काट के दिखाऊंगा. उन्होंने गेंद नें डिवाइस लगे होने वाली बात पर कहा कि, क्या भरोसा है अगर डिवाइस लगी भी हुई तो बटन इनसाइड या आउटसाइड का ही दबेगा. उन्होंने कहा ये कार्टून गिरी कहीं और चल सकती है यह पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं.

मोहम्मद शमी ने कहा - 'पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं थे और कभी नहीं होंगे. किसी ने कहा कि हमें अलग बॉल दी जा रही है और किसी ने कहा कि बॉल में चिप है. अगर आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करते हैं तो यह स्किल है, अगर हम करते हैं तो हम बॉल से टैंपरिंग करते हैं और बॉल पर चिप लगाते हैं.

यह भी पढ़ें : जानिए बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं चुना कप्तान

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आजकल एनसीए में पसीना बहा रहे हैं. मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से अब तक इंजरी की वजह से बाहर चल रहे है. फिलहाल, वह एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं.

मैदान पर वापसी करने से पहले मोहम्मद शमी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कईं खुलकर बात की है. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तानियों को लेकर जबरदस्त प्रहार किया है. मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच इंजमाम उल हक को सुनाते हुए उनको नमूना बता दिया.

शमी ने कहा इंजमाम के बॉल टेंपरिंग वाले आरोप पर टिप्पणी करते हुए कहा, अभी एक नमूना और खोद के इन्होंने (पाकिस्तानियों) दिया है कि अर्शदीप ने रिवर्स स्विंग कैसे करा दी. ये लोग हमे सिखा रहे हैं कि, रिवर्स कैसे करा दी. उन्होंने आगे कहा देखिए जो इनके खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस करेंगे यह उनको टारगेट करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस पर डिवाइस वाली बात पर भी जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, मेरे पास वह मैन ऑफ द मैच में बॉल मिली थी कभी मौका मिला था काट के दिखाऊंगा. उन्होंने गेंद नें डिवाइस लगे होने वाली बात पर कहा कि, क्या भरोसा है अगर डिवाइस लगी भी हुई तो बटन इनसाइड या आउटसाइड का ही दबेगा. उन्होंने कहा ये कार्टून गिरी कहीं और चल सकती है यह पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं.

मोहम्मद शमी ने कहा - 'पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं थे और कभी नहीं होंगे. किसी ने कहा कि हमें अलग बॉल दी जा रही है और किसी ने कहा कि बॉल में चिप है. अगर आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करते हैं तो यह स्किल है, अगर हम करते हैं तो हम बॉल से टैंपरिंग करते हैं और बॉल पर चिप लगाते हैं.

यह भी पढ़ें : जानिए बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं चुना कप्तान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.