नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के शीर्ष तीन सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. ये क्रिकेटर लीग क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों के ज़रिए बहुत पैसा कमाते हैं. उनके पास महंगे बंगले, कारें और यहां तक कि निजी जेट भी हैं. खेल में आने वाले पैसे के साथ भारतीय क्रिकेटरों के पास निजी जेट जैसी विलासिता की चीजें हैं. इसलिए हम इन क्रिकेटरों पर एक नजर डालते हैं.
प्राइवेट जेट रखने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट
- कपिल देव : कपिल देव को क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है और उनके नेतृत्व में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था. कपिल देव आज़ादी के बाद निजी जेट खरीदने वाले पहले क्रिकेटर बने। कपिल देव के निजी जेट की कीमत 110 करोड़ रुपये है.कपिल देव (IANS PHOTOS)
- सचिन तेंदुलकर : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. वे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं और उनके पास निजी जेट भी है. दिग्गज क्रिकेटर के पास 250 करोड़ रुपये का जेट है.सचिन तेंदुलकर (IANS PHOTOS)
- एमएस धोनी : एमएस धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. वे अपने महान कप्तान के साथ-साथ दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में से एक हैं. एमएस धोनी एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं. उनके जेट की कीमत 110 करोड़ रुपये है.एमएस धोनी (IANS PHOTOS)
- विराट कोहली : रन मशीन विराट कोहली अपनी आलीशान जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनके पास एक महंगी कार और एक प्राइवेट जेट भी है. कोहली का प्राइवेट जेट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और आरामदायक यात्रा का अनुभव देता है. इसकी कीमत 120 करोड़ रुपये है.विराट कोहली (IANS PHOTOS)
- हार्दिक पांड्या : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देश की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं और उनके पास 40 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट भी है.हार्दिक पांड्या (IANS PHOTOS)