नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. सूर्या को हार्दिक पांड्या के ऊपर रखते हुए टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है. अब कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर इस नए रोल के लिए और उन पर भरोसा जताने के लिए फैंस का धन्वाद कहा है.
कप्तान बनने के बाद सूर्या ने किया पोस्ट
सूर्या ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप सभी का प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे और मैं वास्तव में आभारी हूं. देश के लिए खेलना सबसे खास एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. यह नई भूमिका अपने साथ बहुत सारी जिम्मेदारी, उत्साह और जोश लेकर आई है. मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा'.
Instagram post by Indian T20I Captain SURYAKUMAR YADAV 🇮🇳 pic.twitter.com/jDHAjqDvfX
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2024
हार्दिक को पछाड़ बने कप्तान
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 क्रिकेट में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज हैं. उन्होंने नंबर 1 के स्थान पर काफी समय से कब्जा जमाए हुआ था. अब वो बतौर कप्तान टीम को फिस ऊंचाईयों तक पहुंचाना चाहेंगे. भारत ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, सूर्या उस वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा है. श्रीलंका दौरे पर उनके साथ शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि पूर्व टी20 कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
India's T20i captain Suryakumar Yadav's Instagram post. pic.twitter.com/0WS0l2XJzw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2024
टी20 में सूर्या के धमाकेदार आंकड़े
सूर्या ने भारत के लिए 68 टी20 मैचों 65 पारियों में 4 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2340 रन बनाए हैं. टी20 में उनका औसत 43.3 और स्ट्राइक रेट 167.7 का है. सूर्या भारत के लिए पहले 7 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान उनको 5 मैचों में जीत मिली है.
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024