ETV Bharat / sports

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जताया फैंस का आभार, कहा- 'समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहे' - IND vs SL - IND VS SL

Indian captain Suryakumar Yadav: श्रीलंका दौर पर टीम इंडिया की कमान टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार याव संभालते हुए नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने पोस्ट कर अपने फैंस को धन्यवाद किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. सूर्या को हार्दिक पांड्या के ऊपर रखते हुए टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है. अब कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर इस नए रोल के लिए और उन पर भरोसा जताने के लिए फैंस का धन्वाद कहा है.

कप्तान बनने के बाद सूर्या ने किया पोस्ट
सूर्या ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप सभी का प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे और मैं वास्तव में आभारी हूं. देश के लिए खेलना सबसे खास एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. यह नई भूमिका अपने साथ बहुत सारी जिम्मेदारी, उत्साह और जोश लेकर आई है. मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा'.

हार्दिक को पछाड़ बने कप्तान
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 क्रिकेट में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज हैं. उन्होंने नंबर 1 के स्थान पर काफी समय से कब्जा जमाए हुआ था. अब वो बतौर कप्तान टीम को फिस ऊंचाईयों तक पहुंचाना चाहेंगे. भारत ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, सूर्या उस वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा है. श्रीलंका दौरे पर उनके साथ शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि पूर्व टी20 कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

टी20 में सूर्या के धमाकेदार आंकड़े
सूर्या ने भारत के लिए 68 टी20 मैचों 65 पारियों में 4 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2340 रन बनाए हैं. टी20 में उनका औसत 43.3 और स्ट्राइक रेट 167.7 का है. सूर्या भारत के लिए पहले 7 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान उनको 5 मैचों में जीत मिली है.

ये खबर भी पढ़ें : रियान पराग की खुली किस्तम, टी20 के बाद वनडे टीम में भी मिली जगह, अय्यर की हुई वापसी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. सूर्या को हार्दिक पांड्या के ऊपर रखते हुए टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है. अब कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर इस नए रोल के लिए और उन पर भरोसा जताने के लिए फैंस का धन्वाद कहा है.

कप्तान बनने के बाद सूर्या ने किया पोस्ट
सूर्या ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप सभी का प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे और मैं वास्तव में आभारी हूं. देश के लिए खेलना सबसे खास एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. यह नई भूमिका अपने साथ बहुत सारी जिम्मेदारी, उत्साह और जोश लेकर आई है. मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा'.

हार्दिक को पछाड़ बने कप्तान
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 क्रिकेट में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज हैं. उन्होंने नंबर 1 के स्थान पर काफी समय से कब्जा जमाए हुआ था. अब वो बतौर कप्तान टीम को फिस ऊंचाईयों तक पहुंचाना चाहेंगे. भारत ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, सूर्या उस वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा है. श्रीलंका दौरे पर उनके साथ शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि पूर्व टी20 कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

टी20 में सूर्या के धमाकेदार आंकड़े
सूर्या ने भारत के लिए 68 टी20 मैचों 65 पारियों में 4 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2340 रन बनाए हैं. टी20 में उनका औसत 43.3 और स्ट्राइक रेट 167.7 का है. सूर्या भारत के लिए पहले 7 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान उनको 5 मैचों में जीत मिली है.

ये खबर भी पढ़ें : रियान पराग की खुली किस्तम, टी20 के बाद वनडे टीम में भी मिली जगह, अय्यर की हुई वापसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.