नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. इस मौकों पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जडेजा के 15 साल के क्रिकेट करियर की यादें देखीं जा सकती है. उन्होंने एक 16 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे सपने को जीने के 15 साल.. हर पल के लिए आभारी'.
जडेजा ने किस फॉर्मेट में कब किया भारत के लिए डेब्यू
रविंद्र जडेजा ने 2009 में भारत की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब साल 2024 में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के 15 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद जडेजा ने 10 फरवरी को 2009 को श्रीलंका के खिलाफ ही अपना टी20 डेब्यू किया. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में जडेजा को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला.
![रविंद्र जडेजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2024/20704033_t-2.jpg)
रविंद्र जडेजा के 15 साल का सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन
- रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 69 मैचों की 101 पारियों में 3 शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से 2893 रन बना चुके हैं. उनके नाम 130 पारियों में 280 विकेट भी दर्ज हैं.
- जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 197 मैचों की 132 पारियों में 13 अर्धशतकों के साथ 2756 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 220 विकेट अपने नाम किए हैं.
- भारत के लिए रविंद्र जडेजा 66 टी20 मैचों की 36 पारियों में 480 रन बना चुके हैं. टी20 में उनके नाम कोई शतक या अर्धशतक दर्ज नहीं है. टी20 में जडेजा के नाम 53 विकेट भी दर्ज हैं. रविंद्र जडेजा
इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया है बाहर है जडेजा
रविंद्र जडेजा इस समय चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 2 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच की दूसरी पारी में रन लेने के दौरान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं और इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस पाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.