ETV Bharat / sports

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत, तीनों फॉर्मेट में हासिल किया नंबर-1 ताज - India Number 1 in all three formats

इंग्लैंड पर शानदार सीरीज के बाद रोहित शर्मा की कमान वाली टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 10, 2024, 4:34 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवे टेस्ट में पारी को 64 रन से शिकस्त देकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंच गई है.

टीम इंडिया तीनों फॉर्मेंट में बनी नंबर-1
टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुंच गई है. इंग्लैंड पर बेहतरीन जीत के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर टेस्ट में दोबारा से शीर्ष स्थान हासिल किया. भारतीय टीम के टेस्ट रैंकिंग में अब 122 अंक हो गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया से 5 ज्यादा हैं. वहीं, 111 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा चाहे कुछ भी रहे. टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बनी रहेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 172 रनों से हराया था और वह अभी सीरीज में 1-0 से आगे है.

दक्षिण अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ के कारण खिसका था भारत
बता दें कि, टीम इंडिया सितंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रही थी. लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी जिसके कारण भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया था और ऑस्ट्रेलिया टॉप स्थान पर पहुंच गया था. लेकिन, इंग्लैंड पर 4-1 से शानदार सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

वनडे-टी20 में भारत की बादशाहत कायम
आईसीसी वनडे और टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत कायम हैं और दोनों फॉर्मेट में वह शीर्ष पर बनी हुई है. वनडे में भारत के 121 अंक हैं जबकि कंगारू टीम 118 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, टी20I में भारत के 266 अंक हैं जबकि 256 अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.

इस तरह से टीम इंडिया खेल के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2024-25) चक्र की प्वाइंट्स टेबल में पहले ही टॉप पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवे टेस्ट में पारी को 64 रन से शिकस्त देकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंच गई है.

टीम इंडिया तीनों फॉर्मेंट में बनी नंबर-1
टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुंच गई है. इंग्लैंड पर बेहतरीन जीत के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर टेस्ट में दोबारा से शीर्ष स्थान हासिल किया. भारतीय टीम के टेस्ट रैंकिंग में अब 122 अंक हो गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया से 5 ज्यादा हैं. वहीं, 111 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा चाहे कुछ भी रहे. टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बनी रहेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 172 रनों से हराया था और वह अभी सीरीज में 1-0 से आगे है.

दक्षिण अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ के कारण खिसका था भारत
बता दें कि, टीम इंडिया सितंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रही थी. लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी जिसके कारण भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया था और ऑस्ट्रेलिया टॉप स्थान पर पहुंच गया था. लेकिन, इंग्लैंड पर 4-1 से शानदार सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

वनडे-टी20 में भारत की बादशाहत कायम
आईसीसी वनडे और टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत कायम हैं और दोनों फॉर्मेट में वह शीर्ष पर बनी हुई है. वनडे में भारत के 121 अंक हैं जबकि कंगारू टीम 118 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, टी20I में भारत के 266 अंक हैं जबकि 256 अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.

इस तरह से टीम इंडिया खेल के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2024-25) चक्र की प्वाइंट्स टेबल में पहले ही टॉप पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.