नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच आज श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ये मैच टाई हो गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. भारतीय टीम ने श्रीलंका से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवर में 230 रनों पर आउट हो गई और मैच टाई हो गया. भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों ने कमबैक किया.
WE HAVE A TIE IN COLOMBO 🙌
— ICC (@ICC) August 2, 2024
Two wickets in two balls for skipper Charith Asalanka as the match ends with scores level.
📝 #SLvIND: https://t.co/ZrezKLA1h4 pic.twitter.com/2FwMR5Q0gM
श्रीलंका के लिए निसांका और वेलालागे ने जड़े अर्धशतक
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने की लेकिन भारत को मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर में ही सफलात दिला दी. उन्होंने अर्शदीप सिंह के हाथों अविष्का फर्नांडो को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कुसल मेंडिस (14), सदीरा समरविक्रमा (8), चरिथ असलंका (14), जनिथ लियानागे (20) रन बनाकर आउट हो गए. इसी बीच पाथुम निसांका ने 75 गेंदों में 9 चौकों के साथ 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद दुनिथ वेलालागे ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 67 रनों की पारी खेली उनका साथ वानिंदु हसरंगा ने 20 रनों का योगदान देकर दिया. इनकी बदौलत श्रीलंका ने 230 रनों का टारगेट भारत को दिया.
A thrilling start to the #SLvIND ODI series.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
The First ODI ends in a tie.
Scorecard ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#TeamIndia pic.twitter.com/ILQvB1FDyk
भारत के लिए रोहित ने जड़ा अर्धशतक
टीम इंडिया के लिए श्रीलंका से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 75 रन जोड़े. भारत को पहला झटका शुभमन गिल (16) के रूप में लगा. इसके बाद रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वाशिंगटन सुंदर 5, विराट कोहली 24 और श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया ने एक समय पर 24.2 ओवर में 132 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
5⃣6⃣th ODI Fifty! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
Rohit Sharma leading from the front! 👌 👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/4fYsNEzO5N#TeamIndia | #SLvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/vNXe5sdMJo
चारिथ असंलका ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर पलटा मैच
इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की और भारत को मैच में वापसी कराई. राहुल 31 और अक्षर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुलदीप 2 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद शिवम दुबे 25 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5 रन बनाए. अर्शदीप सिंह शून्य पर आउट हो गए और 1 रन नहीं बना पाए. इसके चलते भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच टाई हो गया. भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए था तब श्रीलंका के कप्तान चरिथ असंलका ने पहले शिवम दुबे और फिर अर्शदीप सिंह को लगातार 2 गेंदों पर आउट कर दिया और मैच टाई हो गया.
A valuable partnership in the works 👌👌
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
KL Rahul 🤝 Axar Patel#TeamIndia need 67 more off 90 deliveries
Follow the Match ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#SLvIND | @klrahul | @akshar2026 pic.twitter.com/ng9hlt9VZc
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.