ETV Bharat / sports

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में मारी एंट्री, अब बांग्लादेश से होगी खिताबी जंग - IND VS SL U19 ODI ASIA CUP 2024

अंडर-19 भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी जंग होगी.

Ayush Mhatre and Vaibhav Suryavanshi
आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 6, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया है.

चेनत, किरण और आयुष ने चटकाए विकेट
एशिया कप अंडर-19 के इस दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिता ने टॉस जीता और मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 173 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए शारुजन शनमुगनाथन ने 78 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए, जबकि लैकविन अबेसिंघे ने 110 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली. भारत के लिए चेतन शर्मा ने 3 और किरण चोरमाले व आयुष म्हात्रे ने 2-2 विकेट हासिल किए.

इसके साथ ही भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 21.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 175 रन बनाते हुए आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनकी टक्कर अपने पहले फाइनल की विजेता बांग्लादेश से होगी.

आयुष और वैभव ने बल्ले से मचाया धमाल
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी आए. इन दोनों ने 8.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. आयुष ने 28 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 34 रनों की और वैभव ने 36 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की आतिशी पारी खेली. भारत को तीसरा झटका आंद्रे सिद्धार्थ सी के रूप में लगा. वो 27 गेंदों में 2 चौकों के साथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान (25) और केपी कार्तिके (11) ने मिलकर जीत दिला दी.

अब एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. पहले सेमीफाइनल की विजेता बांग्लादेश से भारतीय अंडर-19 टीम फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: एडिलेड में 180 पर सिमटी टीम इंडिया, नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली साहसिक पारी

नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया है.

चेनत, किरण और आयुष ने चटकाए विकेट
एशिया कप अंडर-19 के इस दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के कप्तान वीरन चामुदिता ने टॉस जीता और मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 173 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए शारुजन शनमुगनाथन ने 78 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए, जबकि लैकविन अबेसिंघे ने 110 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली. भारत के लिए चेतन शर्मा ने 3 और किरण चोरमाले व आयुष म्हात्रे ने 2-2 विकेट हासिल किए.

इसके साथ ही भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 21.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 175 रन बनाते हुए आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनकी टक्कर अपने पहले फाइनल की विजेता बांग्लादेश से होगी.

आयुष और वैभव ने बल्ले से मचाया धमाल
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी आए. इन दोनों ने 8.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. आयुष ने 28 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 34 रनों की और वैभव ने 36 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की आतिशी पारी खेली. भारत को तीसरा झटका आंद्रे सिद्धार्थ सी के रूप में लगा. वो 27 गेंदों में 2 चौकों के साथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान (25) और केपी कार्तिके (11) ने मिलकर जीत दिला दी.

अब एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. पहले सेमीफाइनल की विजेता बांग्लादेश से भारतीय अंडर-19 टीम फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: एडिलेड में 180 पर सिमटी टीम इंडिया, नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली साहसिक पारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.