न्यूयॉर्क (यूएसए): भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप स्टेज का 19वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैदान पर आए. इस दौरान रोहित शर्मा ने हवा में सिक्का उछाला और यह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पक्ष में गिरा. बाबर ने बिना वक्त गंवाए पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 मे कोई बदलाव नहीं
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान की टीम यूएसए के खिलाफ खेलने वाली अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. आजम खान को टीम में जगह नहीं मिली है.
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, 'मौसम और पिच में नमी के कारण हम पहले गेंदबाजी करेंगे. परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमारे पास 4 तेज गेंदबाज हैं. हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. बीती बात बीती है, हम आज के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हम तैयार हैं और अपना 100% देंगे. भारत बनाम पाक के लिए हमारा आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहता है'.
वहीं, टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान बोले, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि परिस्थितियां कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या हो सकता है. उन खेलों ने हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद की है. हमने इस बारे में बात की है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए क्या करना चाहिए और फिर हमारे पास बचाव करने के लिए गेंदबाजी इकाई है. विश्व कप में हर खेल महत्वपूर्ण है, आप बस दिखा नहीं सकते. कुछ भी हो सकता है. हम उसी XI पर टिके हुए हैं'.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :-
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर