न्यूयॉर्क : भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात 8 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मैच में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन करने की बात बोली है और कहा कि वे केवल एक खिलाड़ी पर दबाव नहीं डालेंगे.
विराट पर होंगी सभी की निगाहें
इस महामुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो पिछले सप्ताह के अंत में टीम के साथ जुड़े और बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. मैच से पहले, रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके सभी खिलाड़ी रविवार को अपना योगदान देंगे क्योंकि वे टूर्नामेंट में अपनी जीत की शुरुआत जारी रखना चाहते हैं.
1-2 खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना
रोहित ने कहा, 'मैं मैच जीतने के लिए एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना चाहता. मुझे लगता है कि हम सभी 11 खिलाड़ियों को योगदान देना चाहिए. बेशक, कुछ प्रमुख खिलाड़ी हैं जो हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है, चाहे वे अपने सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से ही क्यों न कर सकें'.
विराट का अनुभव बेहद जरूरी
कप्तान हिटमैन ने आगे कहा, '(विराट) बांग्लादेश (वार्म-अप) मैच नहीं खेले, लेकिन इस मैच से पहले उन्होंने अच्छा प्रशिक्षण लिया है. उनके पास जिस तरह से पूरी दुनिया में बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का खेलने का अनुभव है, उससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता'.
सभी खिलाड़ी लें अच्छे फैसले
रोहित ने कहा कि उनके खिलाड़ियों के पास उन परिस्थितियों का आकलन करने और उसके अनुसार खेलने का ज्ञान और अनुभव है जिनका वे सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सभी से अच्छे फैसले लेने की उम्मीद करता हूं - कम से कम, अच्छे फैसले लेने की कोशिश करें. जब तक आप अपने सामने जो देखते हैं उसके आधार पर सोचते और फैसले लेते हैं, तब तक आप खुद को सफल होने का सबसे अच्छा मौका दे रहे हैं'.