ETV Bharat / sports

राजकोट टेस्ट में सरफराज को रनआउट कराने के बाद जडेजा ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ? - sarfaraz khan

राजकोट में सरफराज खान के डेब्यू टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने उन्हें रन आउट करा दिया. फैंस के निशाने पर आए जडेजा ने अब इसे लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पढे़ं पूरी खबर.

sarfaraz khan and ravindra jadeja
सरफराज खान और रविंद्र जडेजा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 9:05 PM IST

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ें. वहीं, अपने डेब्यू टेस्ट में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि, सरफराज दुर्भाग्यवश जडेजा के कारण 62 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. जडेजा ने अब सरफराज के रन आउट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह मेरा गलत कॉल था : जडेजा
राजकोट टेस्ट के पहले दिन रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे. लेकिन, डेब्यू टेस्ट में सरफराज खान को रन आउट कराने के बाद वो फैंस के निशाने पर आ गए. फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर भला बुरा कहना शुरू कर दिया. हालांकि, जडेजा ने इसे लेकर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद फैंस का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है, यह मेरा गलत कॉल था, उसने शानदार खेल दिखाया'.

दरअसल, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और 66 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे. लेकिन, तभी स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा की एक गलत कॉल के बाद वो रनआउट हो गए. मार्क वुड के डायर्क्ट थ्रो ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद जडेजा पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.

पहले दिन भारत का स्कोर (326/5)
राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 11वां शतक जड़ा और 131 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि भारतीय टॉप ऑर्डर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने बिखर गया. यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें :-

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ें. वहीं, अपने डेब्यू टेस्ट में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि, सरफराज दुर्भाग्यवश जडेजा के कारण 62 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. जडेजा ने अब सरफराज के रन आउट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह मेरा गलत कॉल था : जडेजा
राजकोट टेस्ट के पहले दिन रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे. लेकिन, डेब्यू टेस्ट में सरफराज खान को रन आउट कराने के बाद वो फैंस के निशाने पर आ गए. फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर भला बुरा कहना शुरू कर दिया. हालांकि, जडेजा ने इसे लेकर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद फैंस का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है, यह मेरा गलत कॉल था, उसने शानदार खेल दिखाया'.

दरअसल, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और 66 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे. लेकिन, तभी स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा की एक गलत कॉल के बाद वो रनआउट हो गए. मार्क वुड के डायर्क्ट थ्रो ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद जडेजा पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.

पहले दिन भारत का स्कोर (326/5)
राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 11वां शतक जड़ा और 131 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि भारतीय टॉप ऑर्डर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने बिखर गया. यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.