ETV Bharat / sports

विराट कोहली की वापसी पर बेन स्टोक्स ने दिया बयान, कह डाली ये बड़ी बात - IND vs ENG

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से बाहर हैं. इस सीरीज से विराट निजी कारणों के चलते बाहर है. उनके बाहर होने पर अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बयान दिया है.

Ben Stokes and Virat Kohli
बेन स्टोक्स और विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट में 15 फरवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि फैंस विराट को मैदान पर वापस जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए विराट को टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था. अब बाकी तीन टेस्ट मैचों की टीम से भी वो बाहर हैं.

विराट कोहली ने बीसीसीआई से निजी कारणों के चलते छुट्टी मांगी है, जिसके चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. अब उनके फैंस उन्हें मैदान पर खेलते हुए देख नहीं पा रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके बारे में बयान दिया है. स्टोक्स ने कहा है कि, 'हर कोई विराट कोहली को मैदान पर देखना चाहता है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे'.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोबार मां बनने वाली हैं. इसके चलते विराट ने छुट्टी ली है. वो अनुष्का के साथ समय बिताना चाहते हैं. विराट को अब उनके फैंस मैदान पर आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें: राजकोट में सरफराज-जुरैल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू, इस मैदान पर रूट और डकेट का चलता है बल्ला

नई दिल्ली: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट में 15 फरवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि फैंस विराट को मैदान पर वापस जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए विराट को टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था. अब बाकी तीन टेस्ट मैचों की टीम से भी वो बाहर हैं.

विराट कोहली ने बीसीसीआई से निजी कारणों के चलते छुट्टी मांगी है, जिसके चलते वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. अब उनके फैंस उन्हें मैदान पर खेलते हुए देख नहीं पा रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके बारे में बयान दिया है. स्टोक्स ने कहा है कि, 'हर कोई विराट कोहली को मैदान पर देखना चाहता है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे'.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोबार मां बनने वाली हैं. इसके चलते विराट ने छुट्टी ली है. वो अनुष्का के साथ समय बिताना चाहते हैं. विराट को अब उनके फैंस मैदान पर आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें: राजकोट में सरफराज-जुरैल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू, इस मैदान पर रूट और डकेट का चलता है बल्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.