ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 4000 रन, दिग्गजों की इस लिस्ट में मारी धमाकेदार एंट्री

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में एक और मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने टेस्ट में चार हजार रन पूरे कर इन दिग्गजों की लिस्ट में एंट्री मारी ली है. पढिएं पूरी खबर...

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:09 PM IST

रांची: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. हिटमैन ने ये कीर्तिमान इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में हासिल किया है. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन अंतिम सेशन में 20 रन बनाते ही अपने 4000 रन पूरे किए. इस मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा ने नाबाद 24 रन बना लिए हैं.

रोहित ने पूरे किए 4000 टेस्ट रन
रोहित शर्मा को इस मैच से पहले अपने 4000 रन पूरे करने के लिए 22 रनों की जरूरत थी. रोहित इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 2 रनों पर आउट हो गए थे. ऐसे में उन्हें अगर अपने 4000 हजार रन पूरे करने थे तो उन्हें 20 और रनों की और जरूरत थी. उन्होंने दूसरी पारी में 20 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए. रोहित ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में 4004 रन बना लिए हैं. रोहित के नाम 11 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं.

रोहित भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे तेज और कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत के लिए सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. वीरेंद्र सहवाग - पारियां 79
  2. सुनील गावस्कर - पारियां 81
  3. चेतेश्वर पुजारा - पारियां 84
  4. सचिन तेंदुलकर - पारियां 86
  5. मोहम्मद अजरूद्दीन - पारियां 88
  6. विराट कोहली - पारियां 89
  7. गौतम गंभीर - पारियां 69
  8. रोहित शर्मा - पारियां 100

मैच का अब तक का पूरा हाल
इस मैच की बात करे तो मैच के तीसरे दिन ही भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए और भारत 307 रन अपनी पहली पारी में बना पाया. इस लिहाज से भारत पर इग्लैंड ने 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं. अब मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 152 रन और इंग्लैंड को 10 विकटों की दरकार है.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंसकर 145 रन पर ऑलआउट हुए अंग्रेज, जीत से 152 रन दूर भारत

रांची: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. हिटमैन ने ये कीर्तिमान इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में हासिल किया है. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन अंतिम सेशन में 20 रन बनाते ही अपने 4000 रन पूरे किए. इस मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा ने नाबाद 24 रन बना लिए हैं.

रोहित ने पूरे किए 4000 टेस्ट रन
रोहित शर्मा को इस मैच से पहले अपने 4000 रन पूरे करने के लिए 22 रनों की जरूरत थी. रोहित इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 2 रनों पर आउट हो गए थे. ऐसे में उन्हें अगर अपने 4000 हजार रन पूरे करने थे तो उन्हें 20 और रनों की और जरूरत थी. उन्होंने दूसरी पारी में 20 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए. रोहित ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में 4004 रन बना लिए हैं. रोहित के नाम 11 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं.

रोहित भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे तेज और कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत के लिए सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. वीरेंद्र सहवाग - पारियां 79
  2. सुनील गावस्कर - पारियां 81
  3. चेतेश्वर पुजारा - पारियां 84
  4. सचिन तेंदुलकर - पारियां 86
  5. मोहम्मद अजरूद्दीन - पारियां 88
  6. विराट कोहली - पारियां 89
  7. गौतम गंभीर - पारियां 69
  8. रोहित शर्मा - पारियां 100

मैच का अब तक का पूरा हाल
इस मैच की बात करे तो मैच के तीसरे दिन ही भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए और भारत 307 रन अपनी पहली पारी में बना पाया. इस लिहाज से भारत पर इग्लैंड ने 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं. अब मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 152 रन और इंग्लैंड को 10 विकटों की दरकार है.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंसकर 145 रन पर ऑलआउट हुए अंग्रेज, जीत से 152 रन दूर भारत
Last Updated : Feb 25, 2024, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.